Delhi News : 'जब से AAP पंजाब जीती है, तभी से ये बैचेन हैं', अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
Delhi News: अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने कहा कोई शराब घोटाला हुआ ही नहीं है। केजरीवाल ने कहा, हमारे दो सबसे अच्छे मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।;
Delhi News : दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की गिरफ्तारी के बाद बुधवार (01 मार्च) अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने कहा कोई शराब घोटाला हुआ ही नहीं है। केजरीवाल ने कहा, हमारे दो सबसे अच्छे मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, जब से आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब में जीती है, तभी से ये बैचेन हैं। मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) मामले में सीबीआई द्वारा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के तीन दिन बाद, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा, बीजेपी इसे राष्ट्रीय स्तर पर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा किए गए 'अच्छे काम' को रोकने के बहाने के रूप में इस्तेमाल कर रही है।
केजरीवाल बोले- काम रोकना मुख्य उद्देश्य
मीडिया को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। कहा, 'वो यह नहीं कर सकते जो हम कर रहे हैं। वे (बीजेपी) कई वर्षों से अलग-अलग राज्यों में सत्ता में हैं लेकिन एक भी अस्पताल या स्कूल ठीक नहीं कर सके। तो अब वे क्या कर सकते हैं? काम बंद करना इनका मुख्य उद्देश्य है। दिल्ली सरकार की आबकारी नीति तो बस बहाना है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि काम नहीं रुकेगा।'
'इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे मोदी जी'
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को पार्टी विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के अच्छे कामों को रोक रहे हैं। इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की तरह आज प्रधानमंत्री जी अति कर रहे हैं। दिल्ली सीएम बोले, ऐसा ही घमंड इंदिरा गांधी को भी था। जब अति हो जाती है तो ऊपर वाला झाड़ू चलाता है।'
पूरे देश को सिसोदिया और सत्येंद्र पर गर्व है
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा, 'पूरे देश को दोनों मंत्रियों (मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन) पर गर्व है। उन्होंने कहा, सत्येंद्र जैन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र को 'मॉडल' दिया। जबकि, मनीष सिसोदिया ने दुनिया को शिक्षा का मॉडल दिया। लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों को जेल में डलवा दिया। अब आतिशी और सौरभ भारद्वाज उन दोनों का कामकाज संभालेंगे।'
सिसोदिया BJP में शामिल हो जाएं तो...
केजरीवाल ने कहा, 'अब दिल्ली में दोगुनी रफ़्तार से विकास कार्य होगा। उन्होंने ये भी कहा कि अगर काम अच्छा नहीं होता तो दोनों की गिरफ्तारी भी नहीं होती। भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, अगर सिसोदिया बीजेपी में शामिल हो जाएं तो उन पर सभी केस खत्म हो जाएंगे। कल ही वो जेल से बाहर आ जायेंगे। उन्होंने कहा, मुद्दा भ्रष्टाचार नहीं बल्कि हमारा अच्छा काम है।'
'जिसे मर्जी पकड़ कर जेल में डाल देते हैं'
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, 'पिछले तीन-चार दिनों से उनकी जनता से कई मुद्दों पर बातें हुई। बोले, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर जनता में खासा रोष है। लोग कह रहे हैं कि ये लोग कर क्या रहे हैं? जिसे मर्जी पकड़ कर जेल में डाल देते हैं।'