नई दिल्ली :दिल्ली में आईएएस अधिकारियों द्वारा सरकारी बैठकों में शामिल होने का फैसला करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय-सह-आवास पर नौ दिनों से जारी धरने को समाप्त करने का फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं को बताया, "मंत्रियों द्वारा आज (मंगलवार) बुलाई गई बैठक में मुख्य सचिव सहित सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।"
यह भी पढ़ें .....केजरीवाल को हाईकोर्ट की लताड़, किसी के घर-दफ्तर में नहीं कर सकते हड़ताल
केजरीवाल अपने मंत्रिमंडलीय साथी गोपाल राय के साथ राज निवास में नौ दिन रुकने के बाद आज मंगलवार को राजनिवास छोड़ेंगे।
कथित रूप से हड़ताल पर चल रहे आईएएस अधिकारियों को उनकी सरकार की बैठक में शामिल होने की मांग को लेकर केजरीवाल सिसोदिया, मंत्रियों सत्येंद्र जैन और गोपाल राय के साथ 11 जून से राजनिवास में धरना दे रहे थे।
--आईएएनएस