Air India Flight Case: लंदन जा रही फ्लाइट में केबिन क्रू के साथ अभद्र व्यवहार, बीच रास्ते से दिल्ली लौटा विमान
Air India Flight Case: एयर इंडिया ने कहा कि, 10 अप्रैल, 2023 को दिल्ली-लंदन हीथ्रो संचालित करने के लिए निर्धारित एयर इंडिया की उड़ान एआई 111 बोर्ड पर एक यात्री के गंभीर अनियंत्रित व्यवहार के कारण प्रस्थान के तुरंत बाद दिल्ली लौट आई।;
Air India Flight Case: हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट पर अभद्र व्यवहार होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कुछ न कुछ हवाई जहाजों पर ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो अब सुरक्षा के लिहाज से प्रश्चचिन्ह खड़ा कर रही हैं। ताजा मामला एयर इंडिया की फ्लाइट का है। जब फ्लाइट में सवार एक यात्री ने एयर इंडिया के केबिन क्रू के साथ अभद्र व्यवहार कर दिया। मामले की संवेदनशील को देखते हुए लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा गया है और उस यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया।
Also Read
अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्ति पुलिस की हिरासत में
दरअसल, एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-111 नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय अड्डे से लंदन जाने के लिए सोमवार को उड़ा भरी। एयर इंडिया की फ्लाइट हवा में उड़ी ही थी कि तब उसमें सवार एक यात्री ने केबिन क्रू के साथ अभद्र व्यवहार कर दिया। फ्लाइट में सवार एक यात्री ने बताया कि एक यात्री का केबिन क्रू के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने कथित तौर पर एयर इंडिया एआई-111 के दो केबिन क्रू सदस्यों को टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद विमान वापस दिल्ली लौट आया और कथित अभद्र व्यवहार करने वाली यात्री को विमान से नीचे उतारते हुए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।
घटना पर एयर इंडिया का बयान
मिली जानकारी मुताबिक, इस घटना पर एयर इंडिया की ओर से दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। यात्री पुसिल की हिरासत में है। घटना की पुष्टि करते हुए एयर इंडिया ने सोमवार को एक बयान जारी किया। इस बयान में एयर इंडिया ने कहा कि, 10 अप्रैल, 2023 को दिल्ली-लंदन हीथ्रो संचालित करने के लिए निर्धारित एयर इंडिया की उड़ान एआई 111 बोर्ड पर एक यात्री के गंभीर अनियंत्रित व्यवहार के कारण प्रस्थान के तुरंत बाद दिल्ली लौट आई। चालक दल के सदस्यों ने यात्री को कई मौखिक और लिखित चेतावनी भी दी, लेकिन उसके बाद भी यात्री नहीं नहीं माना और अनियंत्रित व्यवहार करता रहा, जिसमें केबिन क्रू के दो सदस्यों को शारीरिक नुकसान पहुंचाना भी शामिल था। एयर इंडिया ने कहा कि घटना को देखते हुए पायलट इन कमांड ने दिल्ली लौटने का फैसला किया और लैंडिंग के बाद यात्री को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया है।
Also Read
उड़ान को किया गया पुनर्निर्धारित
कंपनी ने कहा कि एयर इंडिया ने प्राथमिकी दर्ज की और प्रभावित चालक दल के सदस्यों को सहायता प्रदान कर रही है। वहीं, एयर इंडिया ने दिल्ली-लंदन हीथ्रो की ओर जा रही एआई 111 फ्लाइट की उड़ान को पुनर्निर्धारित किया है।
हाल के दिनों में फ्लाइट पर घटी घटनाएं
हाल के दिनों फ्लाइटों में अभद्र व्यवहार के मामलों की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ है। इनमें सबसे प्रमुख घटनाओं में से एक पिछले साल नवंबर माह में घटी थी। एयर इंडिया फ्लाइट में एक नशे की धुत में एक व्यक्ति ने महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। यह मामला इतना बढ़ा कि देश की सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट में गया। महिला ने हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइटों में परोसी जा रही शराब के खिलाफ शराब नीति में बदलाव पर दिशा-निर्देश मांगते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
वहीं, हाल ही के एक अन्य मामले में नशे में धुत एक 40 वर्षीय पुरुष यात्री को दिल्ली से बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो की उड़ान में बीच हवा में आपातकालीन दरवाजा फ्लैप खोलने की कोशिश करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। पिछले महीने दुबई-मुंबई इंडिगो उड़ान पर नशे में धुत दो यात्रियों को चालक दल और सह-यात्रियों को कथित रूप से गालियां देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।