MCD Election 2022: AAP ने जारी की 'केजरीवाल की 10 गारंटी', CM बोले- 'हम फेविकोल की तरह टूटते नहीं'
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली सीएम ने नगर निगम चुनाव से पहले 'केजरीवाल की 10 गारंटी' लॉन्च की। उन्होंने कहा, 'हम जो कहते हैं वो करते हैं। हम फेविकोल की तरह टूटते नहीं।';
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (Delhi MCD Election 2022) के मद्देनजर 'केजरीवाल की 10 गारंटी' की घोषणा की। दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) लोगों को रिझाने की कवायद में जुटी है। दिल्ली सीएम ने शुक्रवार (11 नवंबर) को 'केजरीवाल की 10 गारंटी' को लॉन्च करते हुए कहा कि, 'हम जो कहते हैं वो करते हैं। हम फेविकोल की तरह टूटते नहीं।'
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 'केजरीवाल की 10 गारंटी' लॉन्च करते हुए कहा, अन्य पार्टी वाले 'वचन पत्र' जारी करते हैं। मगर, उनकी नीयत साफ नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, केंद्र सरकार ने मुझे गाली देने के अलावा MCD को एक पैसा नहीं दिया।'
'केंद्र, हालत ख़राब करने में कसर नहीं छोड़ रही'
'केजरीवाल की 10 गारंटी' जारी करते हुए दिल्ली के सीएम ने निशाने पर बीजेपी और केंद्र सरकार को रखा। केजरीवाल ने कहा, 'भ्रष्टाचार करते ये लोग हैं और जेल भेजते है सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया को। केंद्र दिल्ली सरकार के काम रोकने और दिल्ली वासियों की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
केजरीवाल- दिल्ली की हर गली में कचरे मिल जाएंगे
अरविन्द केजरीवाल ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'उन्होंने कहां था कूड़े के पहाड़ खत्म कर देंगे। लेकिन, आज दिल्ली की हर गली में कचरे मिल जाएंगे। वो (बीजेपी) सारे वादे झूठे करते हैं। दिल्ली के बाजार में कूड़े के ढ़ेर हैं। AAP संयोजक ने कहा, कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब केंद्र सरकार कहती है कि राज्य सरकार हमें पैसा नहीं देती, ये कहते हुए भी इन्हें शर्म नहीं आती।'
AAP जीतेगी MCD चुनाव
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए '10 गारंटी' लॉन्च करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम नगर निगम चुनाव जीतेंगे। भारतीय जनता पार्टी हारेगी।' उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी ने पिछली बार कहा था कि फंड केजरीवाल से नहीं लेंगे। केन्द्र से लेंगे। इस दौरान 5 साल मुझे गाली देते रहे।'
ये है 'केजरीवाल की 10 गारंटी' :
1- दिल्ली को सुंदर बनाएंगे।
2- कूड़े के पहाड़ को खत्म करेंगे।
3- भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली नगर निगम।
4- आवारा पशुओं से मुक्ति।
5- पार्किंग की समस्या से निजात दिलाएंगे।
6- सड़कों दुरुस्त करेंगे।
7- कर्मचारियों को नियमित करेंगे।
8- कारोबारियों को राहत देंगे, लाइसेंस प्रक्रिया आसान करेंगे।
9- रेहड़ी-पटरी वालों के लिए अलग जोन होगा तैयार।
10- दिल्ली को पार्कों की नगरी बनाएंगे, पार्कों का विकास किया जाएगा।