Delhi News: 'हैवान' टीचर को MCD ने किया सस्पेंड, 5वीं की छात्रा को पीटकर पहली मंजिल से फेंका था
Delhi News: एमसीडी स्कूल की हैवान महिला अध्यापिका ने एक पांचवी कक्षा की छात्रा को पहले पीटा और पीटने से भी जब मन नहीं भरा तो छात्रा को उठाकर पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया।
Delhi News: दिल्ली के सदर बाजार स्थित एक एमसीडी स्कूल से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। स्कूल की हैवान महिला अध्यापिका ने एक पांचवी कक्षा की छात्रा को पहले पीटा और पीटने से भी जब मन नहीं भरा तो छात्रा को उठाकर पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। सूचना मिलने के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया। वहीं छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य बच्चों और स्कूल के स्टाफ के साथ पूछताछ कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
एमसीडी ने शाम होते-होते महिला टीचर पर सख्त एक्शन लिया। एमसीडी ने 'हैवान' टीचर को सस्पेंड कर दिया। इस शिक्षिका ने 5वीं की छात्रा को पहले जी भर पीटा, फिर पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मामला सदर बाजार के माडल बस्ती स्थित दिल्ली नगर निगम के बालिका विद्यालय का है। यहां महिला शिक्षिका गीता ने एक दस साल की छात्रा को छत की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। आरोपी शिक्षिका ने पहले छात्रा की पिटाई की और उसके ऊपर कैंची से हमला कर दिया। स्कूल के अन्य छात्रों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि आरोपी शिक्षिका की ये हरकत पहली नहीं है, बल्कि वह आए दिन किसी न किसी बच्चे को बुरी तरह से पीटती है। टीचर अक्सर बच्चों को डंडे से बुरी तरह पिटाई करती है। इसके अलावा बच्चों को धमकी भी देती है कि वह किसी से शिकायत करेंगे तो वह उनकी हत्या कर देगी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी टीचर गीता की शिकायतें पहले भी कई बार आ चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इस मामले में गीता के खिलाफ एमसीडी के अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक उस टीचर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी कारण से आरोपी शिक्षिका की बर्बरता बढ़ती चली गई। आरोपी शिक्षिका की बर्बरता के कारण कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल से निकाल लिया है।