Delhi New CM: ऐन वक्त पर दुल्हे की एंट्री कराएगी BJP ! मख्यमंत्री शपथ पर AAP नेता गोपाल राय का कटाक्ष
Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए आज 11 दिन हो गए, लेकिन अभी तक बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है। आप नेता गोपाल राय ने निशाना साधा है।;
आप नेता गोपाल राय
Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए आज 11 दिन हो गए, लेकिन अभी तक बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है। इस पर आप नेता गोपाल राय ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बारात और मंडप तैयार है, बस दूल्हे का पता नहीं है।
AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि इस देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पार्टियों की सरकारें बनती रही हैं लेकिन पहली बार ये देखा जा रहा है कि बारात तैयार है, मंडप भी तैयार है बस दूल्हा कौन होगा ये किसी को नहीं पता। भाजपा मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं कर पाई है या फिर कोई बड़ा रहस्य है जिसे वे छिपा रहे हैं।
गोपाल राय ने आगे कहा कि आम तौर पर परंपरा रही है कि चुनाव के पश्चात जो भी पार्टी होती है वह अपने विधायक दल की बैठक करती है, बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाता है जो मुख्यमंत्री का दावेदार होता है। वह अपना दावा प्रस्तुत करता है।उसके बाद शपथ की तारीख दी जाती है और तैयारियां शुरू होती हैं। यहां सारी तैयारियां पहले ही हो रही हैं। भाजपा कुछ भी कर सकती है।
8 फरवरी को आया था नतीजा
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को एक मतदान हुआ था। यह 70 विधानसभा क्षेत्र वाला राज्य है। सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 36 का बहुमत का आंकड़ा पार करना होता है। मतों की गिनती 8 फरवरी को गई, इसी दिन चुनाव नतीजे भी सामने आ गए। जिसमें बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की। हालांकि बीजेपी की ओर से अभी तक सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं किया जा सका है। इस पर आप नेता जमकर बीजेपी पर कटाक्ष कर रहे हैं।
हालांकि सूत्रों के हवाले से आई ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी कार्यालय में अहम बैठक चल रही है। इसमें वीरेंद्र सचदेवा समेत कई नेता मौजूद हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज शाम तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दिया जाएगा। वहीं शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर राम लीला मैदान में तैयारी जोरो पर हैं।