Delhi Pandav Nagar Murder Case: 6 माह पहले हुई थी हत्या, मां-बेटे ने शव के किए थे 22 टुकड़े

Delhi: चर्चित श्रद्धा मर्डर केस से मिलता-जुलता मामला एक बार फिर दिल्ली से सामने आया है। जहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा गया था।;

Update:2022-11-28 12:17 IST

दिल्ली में एक और श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला: Photo- Social Media

Delhi: चर्चित श्रद्धा मर्डर केस ( Shraddha murder case) की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं कि दिल्ली से एक और हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। इस हत्याकांड की स्टोरी भी कमोबेश श्रद्धा मर्डर केस की तरह है। मामला प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) के निकट स्थित पांडव नगर का है। जहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा गया था। शव के टुकड़ों को रोज पूर्वी दिल्ली के अलग –अलग ठिकानों पर फेंका जाता था।

दिल्ली के पांडव नगर मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक अंजन दास की हत्या उसी की पत्नी और बेटे ने मिलकर की थी। हत्या के बाद शव के 22 टुकड़े कर फ्रिज में रखे गए। रात के समय मां और बेटे दोनों टुकड़े फेंकने के लिए बाहर निकला करते थे। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनका मुवमेंट कैद हो गया था, जिसकी फुटेज सोमवार को सोशल मीडिया वायरल हो रही है। हत्या को जून माह में ही अंजाम दे दिया गया था। पुलिस ने आरोपी मां पूनम और बेटा दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को मिले थे शव के टुकड़े

पुलिस को अंजन दास के शव के टुकड़े जून में पांडव नगर में पेट्रोलिंग के दौरान मिले थे। ये बुरी तरह सड़ चुके थे, इसलिए इसकी पहचान मुश्किल हो रही थी। ये मामला एक तरह से ठंडे बस्ते में जा चुका था। लेकिन श्रद्धा हत्याकांड के सामने आने के बाद जब पुलिस ने इस बॉडीपार्ट्स की तहकीकात शुरू की तो इस पूरा मामले का भंडाफोड़ हुआ। श्रद्धा केस में उलझी दिल्ली पुलिस ने उसी दौरान हुए एक और हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है।



प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक अंजन दास के अवैध संबंध थे। जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी पूनम ने अपने बेटे के साथ उसकी हत्या कर दी।  पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल लोगों का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, इस खौफनाक मर्डर को एक लड़का और लड़की ने मिलकर अंजाम दिया था।

मामला सामने आने के बाद पांडव नगर में रहने वाले लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पिछले दो – तीन हफ्तों से श्रद्धा हत्याकांड से जुड़ीं खबरें पढ़ने वाले पांडव नगर के रहवासियों को नहीं पता था कि उनके मोहल्ले में ही ऐसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस केस में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उस फ्रिज को भी बरामद कर लिया है, जिसमें डेडबॉडी के टुकड़ रखे गए थे।

नशे की गोली खिलाकर की गई हत्या

जिस युवक का मर्डर किया गया, उसका नाम अंजन दास है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अंजन को पहले नशे की गोली खिलाई गई, फिर उसकी हत्या की गई। इस हत्याकांड को पूनम और दीपक ने अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक, अवैध संबंधों की वजह से अंजन की जान ली गई। आरोपियों ने अंजन के शव को टुकड़ों में कर घर के फ्रिज में रखा और फिर शव के टुकड़ों को अलग – अलग इलाके में फेंक दिया।

बता दें कि 18 मई को मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वॉल्कर की हत्या उसके ही प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने कर दी थी। दोनों मुंबई में अपना घर छोड़कर दिल्ली में लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव के 35 टुकड़ें किए और उन टुकड़ों को घर में रखे फ्रिज में स्टोर किया। पुलिस के मुताबिक, उसने 18 दिनों में सभी टुकड़ों को अलग – अलग जगहों पर ठिकाने लगाया। दिल्ली पुलिस आज भी श्रद्धा के बॉडीपार्ट्स और मर्डर वेपन तलाश रही है।

Tags:    

Similar News