Delhi Station Me Bhagdad: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात करीब 10 बजे हुई भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की जान चली गई है। जबकि इतनी ही संख्या में लोग घायल हुए है। मौतों की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पर भगदड़ में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। यूपी सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना में लोगों की मौत बेहद दुखद और हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को मोक्ष प्रदान करें, शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को भगदड़ में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया। भारतीय रेलवे ने घोषणा की, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है। गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।