Viral video: पहले टक्कर...फिर बोनट पर फंसे व्यक्ति को कई किलोमीटर तक खींचा, वीडियो देखकर रह जाएंगे हक्का-भक्का

Delhi Viral video: टेंपो ट्रैवलर ने युवक को कई किलोमीटर तक बोनट पर खींचते हुए दिल्ली के आश्रम इलाके में गिरा दिया और गाड़ी लेकर भाग निकाला। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते हुए दिल्ली पुलिस ने मामले को संज्ञान पर लिया। दक्षिणी जिला पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Report :  Viren Singh
Update:2023-12-18 13:42 IST

Delhi Viral video: सोशल मीडिया पर टेंपो ट्रैवलर की बोनट पर चढ़े एक व्यक्ति का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके का बताया गया है। वीडियो में देख रहा है कि तेज गति से चल रही टेंपो ट्रैवलर की बोनट पर चढ़ा एक व्यक्ति खुद को बचाने के लए उसके बोनट को काफी तेजी पकड़े हुए है और ट्रैवलर ड्राइवर गाड़ी को रोकने की बजाए भागता हुआ ले जा रहा है। हालांकि कुछ समय में कुछ दूरी बाद वह गति कम करता है और चढ़े हुए व्यक्ति टक्कर मारता हुआ भाग जाता है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने भी की है।

घटना मुबारकपुर थाना क्षेत्र की

मिली जानकारी के मुताबिक, कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक टेंपो ट्रैवलर चालक ने एक युवक को टक्कर मार दी। इस टक्कर युवक गाड़ी के बोनट पर आकर गिर गया है। टेंपो ट्रैवलर चालक रोकने की बजाए गाड़ी लेकर भाग निकाला। युवक बोनट पर लटका हुआ टेंपो ट्रैवलर के साथ सर्दी में कई किलोमीटर तक चलता चला गया। कई किलोमीटर ले जाने के बाद ट्रैवलर चालक उसके गिरा दिया। बोनट पर लढ़के हुए युवक को गंभीर चोटे आई हैं। यह वीडिया उसी सड़क पर चले रहे एक राहगीर ने बनाया, जिसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

कई किलोमीटर खींचने के बाद गिराकर भागा

टेंपो ट्रैवलर ने युवक को कई किलोमीटर तक बोनट पर खींचते हुए दिल्ली के आश्रम इलाके में गिरा दिया और गाड़ी लेकर भाग निकाला। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते हुए दिल्ली पुलिस ने मामले को संज्ञान पर लिया। दक्षिणी जिला पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है। युवक को गंभीर चोटें आई हैं।

एक युवक ने दी जानकारी, पुसिल अब जांच में जुटी

इस घटना की जानकारी दिल्ली पुसिल को रविवार को एक युवक के कॉल के माध्यम से मिली। रात को गश्त के लिए तैनात लाजपत नगर थाना पुलिस से पीसीआर को कॉल किया गया है कि डीएनडी फ्लाईओवर से नोएडा की ओर जाते समय लाजपत नगर क्षेत्र में एक वाहन चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी और उसके बोनट पर लढ़काते हुए काफी दूर तक ले गया है। पुलिस को सूचना देने वाला व्यक्ति खुद डीएनडी फ्लाईओवर टेंपो टेंपो ट्रैवलर का पीछा किया और वीडियो इस पूरी घटना का वीडियो बनाया।

Tags:    

Similar News