DGP-IG National Conference: गुलाबी नगरी जयपुर में जुटेंगे सभी राज्यों के पुलिस प्रमुख, पीएम मोदी और अमित शाह भी होंगे शामिल

DGP-IG National Conference: 5 से 7 जनवरी तक जयपुर में डीजीपी-आईजी नेशनल कॉन्फ्रेंस होगा। जिसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोभाल शामिल होंगे।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-12-27 14:08 IST

DGP-IG National Conference (Photo:Social Media)

DGP-IG National Conference. राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार एक राष्ट्रीय आयोजन होने जा रहा है। राजधानी जयपुर में देश के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जुटेंगे। ये सभी 5 से 7 जनवरी तक चलने वाले डीजीपी-आईजी नेशनल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल भी शामिल होंगे। कांफ्रेंस का आयोजन जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को लेकर जयपुर शहर कड़े सुरक्षा घेरे में रहेगा। शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। प्रदेश की नई-नवेली भजनलाल सरकार इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पुलिस महकमे में कार्यक्रम को लेकर बैठकों का दौर जारी है। हाल ही में जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में कॉन्फ्रेंस को लेकर बड़ी बैठक हुई थी।

इसमें आयोजन के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा एडीजी और आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। पिछले दिनों राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद गुलाबी नगरी में पुलिस के इकबाल पर सवाल उठना शुरू हो गया था।

3 हजार से अधिक पुलिसकर्मी किए जाएंगे तैनात

तीनों तक चलने वाले कॉन्फ्रेंस के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए साढ़े 3 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इस कार्यक्रम के कारण 3 दिन तक जेएलएन मार्ग पर ओटीएस से झालाना तक का रोड बंद रहेगा। कॉन्फ्रेंस पीएम मोदी, अमित शाह, एनएसए डोभाल के अलावा उप एनएसए अजीत कुमार सिंह सहित केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के 80 से अधिक आला अधिकारी शामिल होंगे।

बता दें कि बीते साल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कृषि विज्ञान परिसर में 20 जनवरी को अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया था।



 


Tags:    

Similar News