मोदी से जिसने चाय खरीदकर पी होगी, उसे दूंगा 2 लाख रुपएः दिग्विजय

Update:2016-06-17 01:23 IST

अरनी (महाराष्ट्र): यूं तो कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह आए दिन पीएम मोदी पर निशाना साधते ही रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने नए अंदाज में मोदी को निशाना बनाया है। अपने चिर-परिचित अंदाज में दिग्विजय ने एलान किया है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसने कभी नरेंद्र मोदी से चाय खरीदकर पी हो या उनके साथ पढ़ाई की हो सामने आए तो वह उसे दो लाख रुपए इनाम देंगे।

'चाय की चर्चा' नाम से कांग्रेस की ओर से आयोजित किसानों की विरोध रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई दावा करे कि वह स्नातक स्तर पर मोदी के साथ पढ़ा है, तो वह उसे इनाम देंगे। दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि मोदी ने एक बार खुद कहा था कि वह मैट्रिक पास हैं, लेकिन अब वह स्नातक होने का दावा कर रहे हैं।

बता दें कि दिग्विजय सिंह पहले भी कालेधन और अन्य मुद्दों को लेकर पीएम मोदी को घेरते रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने कई बार शालीनता लांघते हुए मोदी को फेंकू भी कहा था।

Tags:    

Similar News