DRI की बड़ी कार्रवाई, 2300 करोड़ घोटाले के आरोपी योगेश अग्रवाल को किया अरेस्ट
काले धन पर अब केंद्र सरकार ने कार्रवाई शुरु कर दी है। कानपुर में डायरेक्ट्रेट जनरल सेंट्रल एक्साइज की दिल्ली टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए योगेश अग्रवाल नाम के व्यापारी को गिरफ्तार किया है। योगेश अग्रवाल पर 2,300 करोड़ के बोगस लेनदेन का आरोप था।
नई दिल्ली: काले धन पर अब केंद्र सरकार ने सख्त कार्रवाई शुरु कर दी है। बुधवार को डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस और डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की दिल्ली टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए योगेश अग्रवाल नाम के व्यापारी को अरेस्ट किया है। योगेश अग्रवाल पर 2,300 करोड़ के बोगस लेनदेन का आरोप है। उसकी गिरफ्तारी से बड़े घोटाले का खुलासा हो सकता है।
क्या था पूरा मामला?
-योगेश अग्रवाल रिमझिम इस्पात ग्रुप का मालिक है।
-योगेश पर आरोप है कि वह पांच बोगस कंपनियां बनाकर बहुत दिन से ऑपरेट कर रहा था।
-योगेश ने कानपुर बेस्ड कंपनियां बनाकर 2,300 करोड़ रुपए का लेनदेन किया।
-इस लेनदेन पर 256 करोड़ की ड्यूटी बनती है।
यह भी पढ़ें ... मोदी सरकार की योजना काम कर गई, 4 महीने में बाहर आया 65,000 करोड़ कालाधन
विदेश भाग गए था योगेश अग्रवाल
-योगेश अग्रवाल बहुत दिन से विदेश भाग गया था।
-बुधवार को योगेश के दिल्ली पहुंचते ही इंटेलिजेंस टीम ने उसे अरेस्ट कर लिया।
चल रहा था सीक्रेट ऑफिस
-योगेश अग्रवाल कानपुर में सीक्रेट ऑफिस चला रहा था।
-डीआरआई की टीम के मुताबिक, सीक्रेट ऑफिस से पांच बोगस कंपनियां चल रही थीं।
-इसे काले धन पर केंद्र सरकार की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है, जिसे डीआरआई ने अंजाम दिया है।