राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया नोटिस
Rahul Gandhi News: याचिकाकर्ता नृपेन्द्र पांडेय ने एमपी-एमएलए के विशेष कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की अर्जी दाखिल की है।;
Rahul Gandhi (Photo-Social Media)
Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने वीर सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर जिला कोर्ट में दायर परिवाद को स्वीकार कर लिया गया है। इससे पहले निचली अदालत ने परिवाद को खारिज कर दिया था। इसके बाद निचली कोर्ट के फैसले को जिला कोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिला कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। न्यायालय ने निगरानी याचिका पर सुनवाई के लिए एक नवंबर की डेट फिक्स की है। इसके साथ ही मामले से संबंधित फाइल को अमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज को स्थानांतरित कर दिया गया है।
याचिकाकर्ता नृपेन्द्र पांडेय ने एमपी-एमएलए के विशेष कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की अर्जी दाखिल की है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर के खिलाफ 17 नवंबर, 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में जानबूझकर टिप्पणी की थी। याची ने इस मामले को स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करार दिया है।
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में वीर सावरकर को अंग्रेजों का पेंशनर, नौकर, मददगार, अपनी रिहाई के लिए माफी मांगने वाला बताया था। निचली अदालत ने इस मामले को पहले ही परिवाद के रूप में दायर करने के लिए आदेश दिया था। बाद में इसे अपने क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला बताते हुए खारिज कर दिया। निचली अदालत के इसी आदेश के बाद निगरानी याचिका के तहत जिला कोर्ट में चुनौती दी गई। जिला जज की कोर्ट ने निगरानी याचिका को स्वीकार करते हुए इसपर सुनवाई का आदेश दे दिया।