ममता का बीजेपी से बड़ा सवाल : क्या ‘ऊँ’ आपकी जमींदारी है?

Update:2017-04-05 21:10 IST

कोलकाता : सूबे की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को बीजेपी पर त्योहारों को हड़पने और रैलियों में ऊँ का प्रयोग कर इसे अपमानित करने का आरोप जड़ दिया है। आपको बता दें राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में बड़े स्तर पर रामनवमी पर्व मनाया।

ये भी देखें :क्या बात कर रहे हो ! अब तक 56 विदेश यात्रा निपटा चुके हैं पीएम मोदी

सीएम ममता ने बांकुरा रैली में कहा रामनवमी पर अपना निजी हक जताते हुए आयोजित न करें और अशांति फैलाने की कोशिश न करें। हजारों सालों से विभिन्न धार्मिक संगठन रामनवमी पर रैलियां निकालते रहे हैं।

उन्होंने कहा इसका बीजेपी के साथ कोई नाता नहीं है। एक पार्टी अपने झंडे और ‘ऊँ’ के चिन्ह लगा रही है। वो किसी रैली में धार्मिक चिन्हों का प्रयोग कैसे कर सकते हैं?

मुख्यमंत्री ने सवाल किया क्या ‘ऊँ’ आपकी जमींदारी है? क्या यह पार्टी का प्रतीक चिन्ह है? हर व्यक्ति ‘ऊँ’ का उच्चारण करता है। आपको ‘ऊँ’ के चिन्ह के अपमान का हक किसने दिया?

ममता आज काफी गुस्से में नजर आ रही थी उन्होंने कहा यूपी में वे सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं और बंगाल में बंटवारे की राजनीति करते हैं।

Tags:    

Similar News