Delhi liquor Scam: मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ीं, तिहाड़ जेल में लंबी पूछताछ के बाद ED ने किया गिरफ्तार
Delhi liquor Scam : दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही। दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े लेन-देन में पूछताछ के बाद ED ने गिरफ्तार कर लिया।
Delhi liquor Scam : दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े लेन-देन के मामले में गुरुवार (09 मार्च) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 8 घंटे तक उनसे पूछताछ की। जिसके बाद ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने सिसोदिया से दो दिन से पूछताछ कर रही थी। जांच एजेंसी ने गुरुवार से पहले 7 मार्च को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री से पूछताछ की थी। तब करीब 6 घंटे पूछताछ चली थी, जबकि आज 8 घंटे तक सवाल-जवाब हुआ। 9 मार्च को भी 2 घंटे तक पैसे के लेन-देन को लेकर सवाल पूछे गए। बताया जाता है, तीन दिनों की पूछताछ में सिसोदिया ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद उन्हें ED ने गिरफ्तार कर लिया। सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला किया।
केजरीवाल- इनका मक़सद मनीष को अंदर रखना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया। लिखा, 'मनीष को पहले CBI ने गिरफ्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला। रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है- मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फर्जी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।'
'सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच रखा गया'
इससे पहले, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh, AAP) ने आरोप लगाया था कि 'तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया की जान को खतरा (Sisodia Life in Danger ) है। संजय सिंह ने सिसोदिया की हत्या की आशंका जताई। इतना ही नहीं, ये भी आरोप लगाए थे कि जेल में AAP नेता को खूंखार कैदियों के बीच रखा गया है।'
'सिसोदिया के वार्ड में कोई गैंगस्टर नहीं'
AAP के आरोपों को तिहाड़ जेल के अधिकारी ने निराधार बताया था। उनका कहना था कि 'मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा के मद्देनजर अलग वार्ड सौंपा दिया गया है। सीजे-1 के जिस वार्ड में वह बंद हैं, वहां कम से कम ऐसे कैदी हैं, जो गैंगस्टर नहीं हैं। उन्होंने कहा, जेल के भीतर अच्छा आचरण कर रहे हैं। AAP नेता की सुरक्षा के लिए जेल नियमों के अनुसार सभी प्रबंध किए गए हैं।'