नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर, और तीन अन्य के खिलाफ फिरौती वसूलने और संपत्ति के अवैध हस्तांतरण के लिए जांच शुरू कर दी है। ईडी के एक अधिकारी ने यहां कहा, "ईडी ने कासकर, इसरार जेड. सैयद, मुमताज ए. शेख और अन्य के खिलाफ फिरौती वसूलने और अवैध संपत्ति के हस्तांतरण के लिए जांच शुरू कर दी है।" सैयद और शेख कासकर के सहयोगी हैं।
ये भी देखें: #BHU लाठीचार्ज पर आया मोदी के मंत्री का बड़ा बयान, कहा कुछ ऐसा
वित्तीय जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई तब शुरू की है, जब इकबाल को एक बिल्डर को कथित रूप से दाऊद के नाम पर धमकी देने और चार फ्लैट व 30 लाख रुपये मांगने के लिए पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।
इकबाल को संयुक्त अरब अमीरात ने 2003 में भारत को सौंपा था।