बैंक कर्मचारियों को राहत: खत्म हुआ Merger का डर, नहीं जाएगी अब नौकरी

1 अप्रैल 2020 से PNB, OBC और UBI प्रभावी हो चुका है। ऐसे में पीएनबी के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मल्लिकार्जुन राव ने भरोसा दिलाया है कि विलय के कारण तीनों में किसी बैंक के कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी।

Update: 2020-08-24 12:17 GMT
relief to employees of PNB, OBC and UBI

पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के कर्मचारियों के बीच कुछ दिनों से एक डर का माहौल था। उन्हें डर था कि ये तीनों बैंक अगर विलय (Merger) हो जाएंगे तो उनकी नौकरिया खतरें में पड़ सकती हैं।

1 अप्रैल 2020 से PNB, OBC और UBI प्रभावी हो चुका है। ऐसे में पीएनबी के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मल्लिकार्जुन राव ने भरोसा दिलाया है कि विलय के कारण तीनों में किसी बैंक के कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी।

ये भी पढ़ेंः भारत को एलएसी में कोई बदलाव मंजूर नहीं, चीन को मुंहतोड़ जवाब देगी सेना

पीएनबी बना देश दूसरा सबसे बड़ा बैंक

राव ने कहा कि पीएनबी में दोनों बैंकों के विलय के बाद भी हमारी छंटनी की कोई योजना नहीं है। तीनों बैंकों के विलय के पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। अब पीएनबी का कारोबार और बैंक शाखाओं की संख्‍या भी एसबीआई के बाद देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। विलय के बाद बैंक ने कहा था कि विलय के बाद पीएनबी पहले ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धी और नेक्‍स्‍ट जेनेरेशन बैंक में तब्‍दील हो गया है। बैंक अब अपने नए स्‍वरूप में पीएनबी 2.0 हो गई है।

ये भी पढ़ेंः दाऊद आएगा भारत: पाकिस्तान से लाएगी मोदी सरकार, पूरा होगा वादा

20 अगस्‍त को हई थी घोषणा

पीएनबी ने विलय के बाद साफ कर दिया था कि अब तीनों बैंकों के उपभोक्‍ताओं के साथ पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों जैसा व्‍यवहार किया जाएगा। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 अगस्‍त 2020 को देश के 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय कर 4 में तब्‍दील करने की घोषणा की थी। उन्‍होंने कहा था कि पीएनबी, ओबीसी और यूबीआई के विलय के बाद पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक हो जाएगा। विलय के बाद लोन और डिपॉजिट।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News