प्रत्येक नागरिक अपने दिन की शुरुआत योग और प्रार्थना से करें: मुख्यमंत्री रघुवर दास
मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘‘मैं भी अपना दिन योग और प्रार्थना से ही शुरू करता हूँ। योग की शक्ति से रोग और परेशानियां भी दूर होती हैं।;
रांची: पांचवें अतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को योग और प्रार्थना से अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘‘मैं भी अपना दिन योग और प्रार्थना से ही शुरू करता हूँ। योग की शक्ति से रोग और परेशानियां भी दूर होती हैं।
ये भी देखें : अमेरिकी जासूसी ड्रोन को मार गिराने के बाद बोला ईरान, जंग के लिए तैयार
योग हमारे न सिर्फ शरीर के लिए बल्कि हमारे मन और बुद्धि के लिए भी काफी फायदेमंद है।’’ दास ने कहा कि योग को कुछ वर्षों पहले तक ऋषि मुनियों की साधना और स्वस्थ जीवन का आधार माना जाता था।
वर्तमान समय में सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की रगों में योग प्रवाहित हो रहा है।
ये भी देखें : एयरबस ने पवनहंस के साथ किया करार, मिशनों को पूरा करना होगा आसान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग को विश्व भर में नया आयाम दिया है। पूरी दुनिया 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाती है।
(भाषा)