15 अगस्त पर बीजेपी के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने लहराया कांग्रेस का झंडा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और बाबूलाल गौर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने हाथों से कांग्रेस का झंडा लहराया। दरअसल बाबूलाल गौर भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक आरिफ अकील की पैगाम ए मोहब्बत रैली में शामिल हुए थे। इस दौरान बाबूलाल गौर के साथ कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में बाबूलाल गौर बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। इस रैली का उद्घाटन बाबूलाल गौर ने एक झंडा दिखाकर किया।
भोपाल: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने हाथों से कांग्रेस का झंडा लहराया। दरअसल बाबूलाल गौर भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक आरिफ अकील की पैगाम ए मोहब्बत रैली में शामिल हुए थे। इस दौरान बाबूलाल गौर के साथ कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में बाबूलाल गौर बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। इस रैली का उद्घाटन बाबूलाल गौर ने एक झंडा दिखाकर किया। जिस झंडे को बाबूलाल गौर ने दिखाया वह कांग्रेस पार्टी का झंडा था। बाबूलाल गौर इस झंडे को काफी देर तक लहराते रहे और यहीं से सारा विवाद पैदा हो गया। कांग्रेस का झंडा लहराते हुए बाबूलाल गौर की फोटोज कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले तक बाबूलाल गौर राज्य में अहम मंत्रालय का काम देख रहे थे लेकिन पार्टी की 75 साल की उम्र पार कर चुके नेताओं को मार्गदर्शक की भूमिका में लाने की मुहिम के तहत उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस बात से बाबूलाल गौर काफी नाराज़ भी थे।
यह भी पढ़ें ... मोदी से मंत्री-अफसरों ने बुलवाया झूठ, नगला फतेला में कहां है बिजली?
बाबूलाल गौर ने कहा
-बाबूलाल गौर ने इस कार्यक्रम में आरिफ अकील की जमकर तारीफ भी की।
-उन्होंने कहा कि, इकबाल साहब ने कहा था, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा और सबसे अच्छे भोपाल में आरिफ अकील हमारा।’
बाबूलाल गौर ने दी सफाई
-मंगलवार को इस पूरे मामले में विवाद बढ़ता देख बाबूलाल गौर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह पार्टी में ही हैं और यह सब दुर्घटनावश हुआ है।
-जैसे ही मुझे पता चला कि वह तिरंगा नहीं कांग्रेस का झंडा है, तो मैंने फौरन उसे वापस लौटा दिया था।
-इस आयोजन में मैं हर साल शामिल होता हूं और इसमें कुछ गलत नहीं है।