नई दिल्ली : खाड़ी देश यमन में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा बंधक बनाए गए भारतीय पादरी टॉम उजुनालिल को सकुशल बचा लिया गया। देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर के जरिए फादर टॉम को छुड़ाए जाने की खुशखबरी दी है।
ये भी देखें:लालू बोले- नीतीश की जानकारी में हो रहा था सृजन घोटाला
सुषमा ने लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी है कि फादर टॉम उजुनालिल को छुड़ा लिया गया है।
ये भी देखें:मोदी कैबिनेट का फैसला: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 1% की बढ़ोतरी
फादर को सकुशल रिहा कराने में ओमान सरकार ने काफी मदद की, इसके बाद ही उन्हें आतंकी संगठन के पंजे से मुक्ति मिल सकी है। ओमान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमारे देश ने यमन के लोगों की सहायता से कैथलिक पादरी फादर टॉम को ढूंढ लिया है। उन्हें मस्कट भेजा गया है, जहां से भारत वापस लौटेंगे। फादर टॉम केरल रहने वाले हैं।
ये भी देखें:VIDEO: कंगना ने दिखाया वीडियो से बॉलीवुड का सच, किया तीखा वार
आपको बता दें, फादर को पिछले 2016 मार्च में एक वृद्धाश्रम से आतंकियों ने किडनैप कर लिया था। फादर की रिहाई के लिए केरल सरकार केंद्र से लगातार अपील कर रही थी।
ये भी देखें:कर्जमाफी कराने आए किसानों से रिश्वत लेता लेखपाल कैमरे में कैद, हुआ सस्पेंड
मामले की गंभीरता को समझते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, कि हम फादर टॉम की रिहाई के लिए कोई कोशिश बाकी नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद से ही विदेश मंत्रालय लगातार खाड़ी देश के साथ संपर्क में था, फादर की रिहाई के लिए कूटनीतिक प्रयास चल रहे थे, और अब फादर रिहा हो चुके हैं।