IPS Harshvardhan Death: पहली पोस्टिंग में जाते समय 26 साल के IPS अधिकारी की मौत, सड़क पर हुआ भीषण हादसा

IPS Harshvardhan Death: कर्नाटक में सड़क हादसे में IPS अधिकारी हर्षवर्धन की मौत हो गई।;

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-12-02 12:13 IST

IPS Harshvardhan Death

IPS Harshvardhan Death: कर्नाटक में सड़क हादसे में एक आईपीएस अफसर की मौत हो गई। आईपीएस अफसर की पहचान हर्षवर्धन के तौर पर हुई है। जोकि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस थे। हादसे के तुरंत बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहाँ उनके शव को कब्जे में लिया गया। हर्षवर्धन मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। जो अपनी पहली पोस्टिंग के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी पुलिस की गाड़ी से होलेनरसीपुर जा रहे थे। जहाँ वे सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यभार संभालने वाले थे। 

इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि हासन के किट्टाने के पास पुलिस की गाड़ी का टायर फट गया, फिर ड्राइवर से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इसके बाद गाड़ी रोड के किनारे एक घर से टकराते हुए पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में अधिकारी के सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हादसा रविवार शाम को हुआ. इस हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। 

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा

पुलिस अधिकारी का इस हादसे को लेकर कहना है कि यह घटना रविवार शाम की है। जहां आईपीएस अधिकारी की गाड़ी का टायर कथित तौर पर हासन जिले में किट्टाने के पास फट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और वो सड़क किनारे घर और एक पेड़ से टकरा गई। मीडिया एजेंसी का इस हादसे को लेकर कहना है कि हर्ष बर्धन होलेनरासीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे।

मैसूर कर्नाटक पुलिस अकादमी में ख़त्म की थी ट्रेनिंग

हादसे में मृत आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन ने अभी हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपनी चार सप्ताह की ट्रेनिंग खत्म की थी और जिसके बाद उन्हें हासन जिले में एएसपी के रूप में नियुक्ति मिली थी। बता दें कि आईपीएस अधिकारी के पिता एक उप-विभागीय मजिस्ट्रेट हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

सीएम सिद्धारमैया ने जताया दुःख

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने X पर लिखा, "हासन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण हादसा में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुखद है कि हादसा तब हुआ जब वह वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आईपीएस कार्यालय में कार्यभार संभालने के लिए जा रहे थे। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हर्ष बर्धन की आत्मा को शांति मिले। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।"

Tags:    

Similar News