वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबियत खराब, अमेरिका रवाना

उल्लेखनीय है कि जेटली को एक फरवरी को अपना छठा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आखिरी बजट पेश करना है।

Update: 2019-01-15 09:32 GMT

नई दिल्ली: केंद्र सरकार में मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेटली लीवर (गुर्दा) संबंधी अपनी बीमारी की जांच के लिए अचानक अमेरिका गए हैं। सूत्रों के अनुसार रविवार की रात को ही अमेरिका रवाना हो गए थे।

ये भी पढ़ें— घुसपैठ की कोशिश बंद नहीं होती है तो हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगेः आर्मी चीफ

बता दें कि 14 मई 2018 को जेटली का गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था। पिछले नौ महीनों से उन्होंने कोई विदेश यात्रा नहीं की है। उन्हें पिछले साल अप्रैल में एम्स में भर्ती कराया गया था जहां वह डायलसिस पर थे और बाद में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था। जेटली की अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी रेलमंत्री पीयूष गोयल को सौंपी गई थी। जेटली 23 अगस्त 2018 को वापस वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिए थे।

ये भी पढ़ें— कर्नाटक सरकार स्थिर, CM एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में 5 साल पूरे करेगीः डीके शिवकुमार

उल्लेखनीय है कि जेटली को एक फरवरी को अपना छठा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आखिरी बजट पेश करना है।

Tags:    

Similar News