सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ने दाउद व हाजी मस्तान को लेकर किया बड़ा खुलासा
बॉलिवुड और ग्लैमर की दुनिया से अंडरवर्ल्ड का नाता बहुत पुराना रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के पास अंडरवर्ल्ड से हाथ मिलाने के अलावा कोई दूसरा चारा...
मुंबई। बॉलिवुड और ग्लैमर की दुनिया से अंडरवर्ल्ड का नाता बहुत पुराना रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के पास अंडरवर्ल्ड से हाथ मिलाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था। हाजी मस्तान, दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन, अबू सलेम और रवि पुजारी जैसे डॉन फिल्म इंडस्ट्री को अपनी उंगलियों में नचाते रहे हैं।
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, लगाया ये बड़ा आरोप
निर्माता - निर्देशक और सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से बॉलिवुड के साथ अंडरवर्ल्ड के रिश्ते पर खुल कर बात की।
बॉलिवुड को अंडरवर्ल्ड ने अपने फायदे के लिए खूब इस्तेमाल किया है
पहलाज बताते हैं, 'बॉलिवुड हमेशा से ही सभी क्षेत्र के लोगों के लिए सॉफ्ट टारगेट रहा है और आज भी है। बॉलिवुड को अंडरवर्ल्ड ने अपने फायदे के लिए खूब इस्तेमाल किया है।
डरवर्ल्ड के डॉन बॉलिवुड सितारों को डराने-धमकाने थे और उनसे वसूली करते थे, इससे उनको यह फायदा होता था कि अन्य उद्योगपति में अंडरवर्ल्ड का आतंक कायम हो जाता था। असल बात थी कि बॉलिवुड के नाम पर वह अपने डर और आतंक की पब्लिसिटी करते थे।'
हाजी मस्तान और दाऊद का इरादा कभी भी बॉलिवुड सितारों को परेशान करने का नहीं था
'इन सबके बीच बॉलिवुड के कुछ बिचौलिए लोग भी थे, जो दाऊद या अंडरवर्ल्ड से अपना निजी फायदा उठाना चाहते थे, ऐसे में कई फिल्मी हस्तियों पर हमले भी हुए और कुछ लोगों पर केस भी बनें। हाजी मस्तान और दाऊद का इरादा कभी भी बॉलिवुड सितारों को परेशान करने का नहीं था, लेकिन बाद में अबु सालेम जैसे कुछ लोग आए और वसूली शुरू कर दी।'
दाऊद हीरो की तरह रहता था, वह बॉलिवुड से बहुत प्रभावित था
'फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सितारे दाऊद के करीब इसलिए भी हो रहे थे, क्योंकि वह अपनी सुरक्षा चाहते थे। कुछ निर्माता दाऊद की मांगों को पूरा करते थे, क्योंकि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करते समय किसी तरह की कोई दखल नहीं चाहिए थी। दाऊद मुंबई का रहने वाला था, बॉलिवुड के प्रति उसे शुरू से ही लगाव था।
ये भी पढ़ें- सीएए पर केंद्र सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश
वह खुद हीरो की तरह रहता था, वह बॉलिवुड से बहुत ज्यादा प्रभावित रहा है। उसका पहनावा और स्टाइल हीरो की तरह रहता था। हाजी मस्तान का तो खुद का फिल्म बनाने का प्रॉडक्शन हाउस था और उन्होंने कभी भी किसी फिल्म स्टार को परेशान नहीं किया।'
दाऊद या अंडरवर्ल्ड के पैसे बॉलिवुड की फिल्मों में नहीं लगते थे
'मेरे ख्याल में दाऊद ने भी कभी किसी को डराया-धमकाया नहीं है। दाऊद से बॉलिवुड के ऐक्टर्स डर की वजह से दोस्ती करते थे, ताकि उन पर कभी कोई आंच आए। अबू सलेम ने जरूर बॉलिवुड में डराने-धमकाने और गोली-बारी का काम था। दाऊद या अंडरवर्ल्ड के पैसे बॉलिवुड की फिल्मों में नहीं लगते थे, हां यह जरूर होता था कि वह अपने कुछ खास लोगों के पैसे फिल्मों में लगवाते थे।'
कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना लगाने का काम करते थे दाऊद
'बॉलिवुड से हर कोई फायदा उठाना चाहता है, फिर चाहे वह पॉलिटिकल लोग हों, उद्योगपति हों या अंडरवर्ल्ड। बाहरी लोगों के लिए बॉलिवुड एक सुप्रीम पावर है, अब अगर सुप्रीम पावर को डरा दिया जाए तो सोचिए दूसरों पर उसका असर किस तरह होगा।
लोगों पर अपना यही असर दिखाने के लिए अडरवर्ल्ड के कुछ लोग बॉलिवुड के लोगों को डराते-धमकाते थे, कुछ इस तरह था कि कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना। आज भी पॉलिटिक्स के लोग भीड़ इकट्ठी करने के लिए बॉलिवुड सितारों को चाहते हैं। बॉलिवुड बहुत बड़े पैमाने पर दुनिया को प्रभावित करता है।'