'एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ' रैली : महाबोधि मंदिर पहुंचे तेजस्वी,बारिश ने रोकी साइकिल की चाल

Update:2018-07-28 14:22 IST

गया: राजद की 'एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ' साइकिल रैली का बारिश ने चक्का रोक दिया। महाबोधि मंदिर ई-रिक्शा से पहुंचे तेजस्वी आशीर्वाद लेने के बाद भाजपा और नीतिश पर जव कर निशाना साधा।अपने चिर परिचत अंदाज में उहोंने कहा 'नागपुरिया' ग्रुप का वर्ष 2019 का चुनाव आखिरी होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि देश और राज्य में शांति और भाईचारा कायम रखने में सरकार विफल रही है। महिलाओ को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं।तगातार हो रही बारिश ने तेजस्वी के साइकिल की चाल में बाधा बन गई है। 'एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ' साइकिल रैली के लिए राजद ने 2000 साइकिल भी खरीदी है।

यह भी पढ़ें ......पासवान के दामाद राजद में शामिल, तेजस्वी ने किया स्वागत

राजद की साइकिल यात्रा बिहार के बोधगया से शुरू होकर राजधानी पटना जायेगी। पटना में राजभवन पहुंचकर बिहार सरकार के कार्यों के खिलाफ एक ज्ञापन राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सौंपा जायेगा। बोधगया से राजधानी तक की साइकिल यात्रा में कई पड़ाव भी निर्धारित किये गये हैं। इस साइकिल यात्रा के जरिए राजद राज्य में एनडीए को हटाने के लिए जमीन तैयार करेगी।

Tags:    

Similar News