अखिलेश के करीबी गौरव भाटिया ने थामा BJP का दामन, बोले- PM मोदी के कामों से मिली प्रेरणा

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बेहद करीबी और समाजवादी पार्टी का युवा चेहरा माने जाने वाले गौरव भाटिया ने रविवार (02 मार्च) को बीजेपी का दामन थाम लिया।

Update:2017-04-02 19:30 IST
अखिलेश के करीबी गौरव भाटिया ने थामा BJP का दामन, बोले- PM मोदी के कामों से मिली प्रेरणा

नई दिल्ली: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बेहद करीबी और समाजवादी पार्टी का युवा चेहरा माने जाने वाले गौरव भाटिया ने रविवार (02 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया। बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह की मौजूदगी में दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में भाटिया ने औपचारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ली।



बता दें, कि गौरव भाटिया सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के करीबी और पूर्व महाधिवक्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय वीरेंद्र भाटिया के बेटे हैं। वे सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी करते हैं। गौरव सपा के नेशनल स्पोक्सपर्सन भी रह चुके हैं। सपा सरकार के दौरान गौरव यूपी के एडिश्नल एडवोकेट जनरल भी थे। यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के पहले ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था।

यह भी पढ़ें ... एक और झटका: गौरव भाटिया ने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या बोले गौरव भाटिया

पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर बीजेपी में हुए शामिल

-बीजेपी में शामिल होने के बाद गौरव भाटिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

-पीएम ने देश को विकास का नया रास्ता और मंत्र दिया है।

-अब सपा में रहना बेहद मुश्किल काम है।

-सपा राम मनोहर लोहिया के आदर्शों से भटक चुकी है।

-दुख की बात ये है कि सपा अब सिर्फ परिवार की पार्टी बनकर रह गई है।

-सपा में निष्ठा और ईमानदारी का कोई महत्व नहीं है और यह वंशवादी राजनीति की ओर बढ गई है।

-मैंने मेरी आत्मा के अंदर की आवाज सुनी और भाजपा ज्वाइन कर ली।

-समाजवादी पार्टी में रहते हुए मैं परिवारवाद से दुखी था।

-परिवारवाद मेरे उसूलों के खिलाफ है।

Tags:    

Similar News