चौथा बिम्स्टेक सम्मेलन 30 अगस्त से काठमांडू में, नेपाल कर रहा अध्यक्षता

Update:2018-07-17 08:49 IST

काठमांडू: नेपाल में चौथे का आयोजन यहां 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावाली ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमने इस सम्मेलन की सफलता के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।"नेपाल फिलहाल बिम्स्टेक की अध्यक्षता कर रहा है।

उन्होंने कहा, "यह नए नेपाली संविधान के लागू होने और हिमालयी राष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद काठमांडू में एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय बैठक है। सरकार शिखर सम्मेलन को उच्च महत्व देती है, जिसके लिए हमने कई समितियां बनाई हैं।"

यह भी पढ़ें .....कैलाश यात्रा : नेपाल में फंसे 1500 तीर्थयात्री, भारत सरकार ने मांगी मदद

भारत सक्रिय रूप से बिम्सटेक के लिए तैयार है, क्योंकि 2016 में गोवा में ब्रिक्स आउटरीच शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (बिम्सटेक) के दक्षिण एशिया और दक्षिणपूर्व एशिया के सात देश- बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल के सदस्य हैं।

2004 में थाईलैंड में 6ठे बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें फैसला किया गया कि हर दो साल पर शिखर सम्मेलन का आयोजन होना चाहिए। हालांकि, आज तक, शिखर बैठकें केवल 2004, 2008 और 2014 में आयोजित की गई है।

इस साल वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 28 अगस्त को होगी और उसके बाद मंत्रियों की बैठक 30 अगस्त को होगी थता सातों देशों के राष्ट्र-प्रमुखों की बैठक 31 अगस्त को होगी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News