नई दिल्ली: लोकसभा में बुधवार का दिन हंगामा पूर्ण रहा। एक तरफ जहां अगस्ता वेस्टलैंड मामले ने सदन में नोकझोक की स्थिति पैदा की। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढाई जा रही एक किताब में शहीद-ए-आजम भगत सिंह को कथित रूप से ‘क्रांतिकारी आतंकवादी’ बताए जाने को लेकर भी लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। यह मुद्दा सत्तापक्ष के सांसद अनुराग ठाकुर ने उठाया।
यह भी पढ़ें...स्वामी ने कहा-सोनिया ने ली रिश्वत, भड़के कांग्रेसियों ने किया विरोध
क्या कहा अनुराग ठाकुर ने
-सदन में भगत सिंह को क्रांतिकारी आतंकवादी कहे जाने का मुद्दा उठाते हुए अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा।
-अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए शासनकाल में देश की शिक्षा को ख़त्म करने और इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।
-देश कांग्रेस की इस करतूत के लिए उसे कभी माफ़ नहीं करेगा।
-इस पुस्तक के लेखकों में से एक मृदुला मुखर्जी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच चल रही है।
-मृदुला और विपिन चंद्रा की पुस्तक 'इंडियाज स्ट्रगल फॉर इंडीपेंडेंस' में भगत सिंह को 'क्रांतिकारी आतंकवादी' बताया जाना बेहद आपत्तिजनक है।
-इससे भी ज्यादा आपत्तिजनक बात यह है कि यह किताब दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जा रही है।
-इसी पुस्तक में राहुल गांधी को 'करिश्माई नेता' बताया गया है, जो अपने आपमें एक मजाक है।
उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा और इतिहास में अब तक की सबसे कम 44 सीटें ही उनकी पार्टी को मिली।
इस दौरान कांग्रेस सदस्यों ने सदन में अनुराग ठाकुर का कड़ा विरोध किया और जमकर हंगामा काटा। बढ़ते हंगामे को देख सदन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की बैठक भोजनावकाश के लिए स्थगित कर दी।
आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई जा रही मृदुला मुखर्जी और विपिन चंद्रा की एक पुस्तक में शहीद-ए-आजम भगत सिंह को कथित रूप से 'क्रांतिकारी आतंकवादी' बताया गया है।