गडकरी बोले- जो घर नहीं संभाल सकता, देश क्या संभालेगा
मोदी सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पिछले कुछ समय से इशारे-इशारे में पीएम पर हमलावर रुख अपना रहे हैं। एक बार फिर नितिन ने एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि जो घर नहीं संभाल सकता वो देश क्या संभालेगा।
नई दिल्ली : मोदी सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पिछले कुछ समय से इशारे-इशारे में पीएम पर हमलावर रुख अपना रहे हैं। एक बार फिर नितिन ने एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि जो घर नहीं संभाल सकता वो देश क्या संभालेगा।
ये भी देखें ::बंगाल के रण में ममता बनाम सीबीआई , धरने पर बैठी ‘दीदी’, ये है पूरा मामला
गडकरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए और जो ऐसा नहीं कर सकता, वो देश नहीं संभाल सकता।
ये भी देखें ::#CBIVsMamata : राजनाथ ने राज्यपाल से की बात, राज्य की स्थिति पर कड़ी नजर
उन्होंने कहा, मैं ऐसे कई लोगों से मिला हूं, जो कहते हैं कि हम बीजेपी और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहते हैं। ऐसे लोगों से मैं यही पूछता हूं कि आप क्या करते हैं, आपके परिवार में और कौन-कौन हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी और बच्चे हैं और उसने अपनी दुकान बंद कर दी है क्योंकि वह ठीक नहीं चल रही थी। मैं उनसे कहता हूं, पहले अपने घर की देखभाल करो क्योंकि जो व्यक्ति घर नहीं संभाल सकता, वो देश क्या संभालेगा। ऐसे में पहले अपना घर संभालें, पत्नी, बच्चे और संपत्ति का ध्यान रखने के बाद ही पार्टी और देश के लिए काम करें।