Delhi Elections 2025: कौन हैं नुपूर शर्मा? जिन्हें बीजेपी बाबरपुर सीट से टिकट दे बढ़ा सकती है आप के इस दिग्गज नेता की मुश्किलें

Delhi Assembly Elections 2025: ऐसे में यदि बीजेपी नुपूर शर्मा को यहां से चुनावी मैदान में उतारती है तो गोपाल राय और आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और यहां पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।;

Report :  Network
Update:2025-01-11 13:00 IST

नूपुर शर्मा (photo: social media ) 

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। आप और कांग्रेस ने तो अपने उम्मीदवारों का पहले ही ऐलान कर दिया था। वहीं बीजेपी अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में ऐसे नामों पर दांव लगाया जा सकता है जो अपनी मजबूत दमदारी पेश कर सकते हैं।

वहीं इस बीच एक नाम काफी चर्चा में है वह नाम है नुपूर शर्मा का। दिल्ली विधानसभा के इस बार के चुनाव में बीजेपी नुपूर शर्मा पर अपना दांव लगा सकती है। तीन साल पहले नुपूर शर्मा उस समय चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने पैगम्बर मुहम्मद साहब और उनकी पत्नी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके कारण वह विरोधियों के निशाने पर आ गई थीं और उनकी मुसीबत बढ़ गई थी और भाजपा ने भी उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था।

बीजेपी यूथ विंग भाजयुमो का प्रमुख चेहरा रही हैं 

सूत्रों की मानें तो बीजेपी नुपूर शर्मा को पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर सीट से चुनाव लड़ा सकती है। कहा जा रहा है कि पार्टी की ओर से 10 से 11 उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगना अभी बाकी है। शनिवार को इन नामों पर चर्चा होने की संभावना है। फिलहाल न तो नुपूर शर्मा और न ही बीजेपी की ओर से इसकी काई पुष्टि की गई है।

बता दें कि नुपूर शर्मा बीजेपी यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रमुख चेहरा रही हैं। इसके साथ ही वह टीवी न्यूज चैलनों में होने वाले डिबेट में पार्टी का पक्ष बड़े ही बेबाक और मजबूती से रखती हुई अक्सर नजर आती रही हैं। बता दें कि दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय लगातार दो बार से विधानसभा का चुनाव जीतते आ रहे हैं। वह बाबरपुर सीट से सीटिंग विधायक हैं। ऐसे में यदि बीजेपी नुपूर शर्मा को यहां से चुनावी मैदान में उतारती है तो गोपाल राय और आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और यहां पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी के बाद बढ़ गई थीं मुश्किलें

नुपूर शर्मा जून 2022 तक बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता की भूमिका में नजर आईं। उन्होंने पैगम्बर मुहम्मद और उनकी तीसरी पत्नी आयशा की उम्र को लेकर टिप्पणी की थी, जिसको लेकर राजनीति गरमाने लगी थी और विरोधी पार्टियां बीजेपी से उन पर कार्रवाई करने की मांग करने लगी थीं। भारी विरोध को देखते हुए बीजेपी ने नुपूर शर्मा को सस्पेंड कर दिया था। उस समय से वह राजनीति के पिच पर सक्रिय भूमिका में नजर नहीं आई हैं। वहीं नुपूर शर्मा की टिप्पणी को लेकर कई मुस्लिम देशों ने भी विरोध जताया था।

Tags:    

Similar News