दिल्ली में फिर गैंगवॉर, टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने गोगी ग्रुप के बदमाश को मारी गोली, हुई मौत
Delhi Gangwar: दिल्ली के मुंडका इलाके में शनिवार को एक बार फिर गैंगवॉर की घटना सामने आई है।;
Delhi Gangwar: शनिवार देर रात दिल्ली के मुंडका इलाके में एक गैंगवार की घटना सामने आई है। जहाँ शनिवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने अपने एंटी गैंग के शख्स को गोली मार दी। जिससे उसकी वही मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित नाम से हुई है। बताया जा रहा है कि अमित कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था। जिसके ऊपर टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने हमला किया है। मृतक अमित गोगी गैंग का बताया जा रहा है। टिल्लू ताजपुरिया ने अमित पर करीब छह गोलियां चलाई थी। जिसकी वजह से उसकी वही मौत हो गई। इस मामले को लेकर पुलिस बदमाशों की पहचान कर रही है।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
दिल्ली में ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं देखने को मिली है। बता दें कि 13 सितंबर को दिल्ली के जीके इलाके में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। पुलिस ने जब मामले की जांच थी तो पता चला था कि उस हत्याकांड में लारेन्स बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। इसके अलावा एक और घटना ऐसी हुई थी। जहाँ 27 सितंबर को दिल्ली के नारायणा में कार शोरूम पर फायरिंग हुई थी। इस घटना में अमेरिका में बैठे मोस्टवॉटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया था। जिसमें बताया गया कि उन्होंने वहां से फायरिंग करवाई है।
कुछ और मामले भी आये सामने
आज की घटना के बाद सारे पुराने मामलों की चर्चा तेजी से हो रही है। इसी सिलसिले में 28 सितंबर को नांगलोई के रोशन हलवाई की दुकान पर बदमाशों ने गोलिया चलाई थी। गोगी गैंग ने रंगदारी के लिए ये फायरिंग करवाई थी। 26 अक्टूबर को रानी बाग इलाके में बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग हुई थी। 4 नवंबर को नांगलोई में प्लाईवुड शोरूम पर फायरिंग की घटना हुई थी। 4 नवंबर को अलीपुर में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग कराइ गई थी। 6 नंबर को पश्चिम विहार में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी और 6 नवंबर को दिल्ली के द्वारका इलाके में फायरिंग की घटना हुई थी।