Gangster Lawrence Bishnoi पर NIA ने कसा शिकंजा, पूछताछ के बाद कई राज्यों में 20 ठिकानों पर छापेमारी
NIA Raid: एनआईए और दिल्ली पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कई कुख्यात गैंगस्टर जेल में बैठकर अपना नेटवर्क चला रहे हैं।;
Gangster Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज बिश्नोई के कई करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी एनआईए ने कई स्थानों पर छापेमारी करके बिश्नोई के करीबियों पर शिकंजा कस दिया है। बिश्नोई को कुछ दिनों पहले पंजाब से दिल्ली लाकर एनआईए मुख्यालय में लंबी पूछताछ की गई थी। एनआईए और दिल्ली पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कई कुख्यात गैंगस्टर जेल में बैठकर अपना नेटवर्क चला रहे हैं। इस कारण एनआईए ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने में भी सामने आया था। बिश्नोई का गिरोह देश के कई राज्यों में फैला हुआ है। इस कारण एनआईए की ओर से कई राज्यों में बिश्नोई से जुड़े 20 स्थानों पर छापेमारी की गई है।
बिश्नोई के चार सहयोगी हुए गिरफ्तार
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह में शामिल चार बदमाशों को हाल में पंजाब के रूपनगर जिले में गिरफ्तार किया गया था। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, एक मैगजीन और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। इनका यह सहयोगी भागने में कामयाब रहा था। रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस को लॉरेंस गिरोह के इन बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली।
पुलिस ने लॉरेंस गिरोह के जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनके नाम कुलदीप सिंह कारी, कुलविंदर सिंह टिंका, सतवीर सिंह शम्मी और बेअंत सिंह बताए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी चारों आरोपी बिश्नोई गिरोह से जुड़े हुए हैं। पुलिस के मुताबिक कारी, टिंका और शम्मी के खिलाफ पिछले महीने लुधियाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस तभी से इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने इन सभी को अदालत में पेश करके दो दिन की रिमांड पर ले लिया है।
बिश्नोई का दुनिया भर में बड़ा नेटवर्क
लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब का खतरनाक गैंगस्टर माना जाता है। सूत्रों का कहना है कि बिश्नोई के पास 700 शूटर हैं जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फैले हुए हैं। पिछले दिनों एनआईए ने बिश्नोई को दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय लाकर लंबी पूछताछ की थी। इस पूछताछ के बाद एनआईए की ओर से आज देश के कई राज्यों में बिश्नोई से जुड़े करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। एनआईए अब बिश्नोई का नेक्सस तोड़ने की मुहिम में जुट गई है।
पाकिस्तान कर रहा गैंगस्टरों का इस्तेमाल
हाल में एनआईए की ओर से गृह मंत्रालय को 25 से ज्यादा गैंगस्टरों की सूची भेजी गई थी। एनआईए की ओर से इन सभी कुख्यात गैंगस्टरों को उत्तर भारत की जेलों से दक्षिण भारत शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया था। एनआईए का मानना है कि इन गैंगस्टरों का नेटवर्क तोड़ने के लिए इन्हें दक्षिणी राज्यों की जेलों में भेजना जरूरी है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और नवीन वाली को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के आधार पर एनआईए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और भारतीय गैंगस्टरों के बीच गठजोड़ की जानकारी हासिल कर चुकी है। पाकिस्तान की ओर से टेरर फंडिंग और भारत विरोधी गतिविधियों में इन गैंगस्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।