गोवा: मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री धवलीकर को किया बर्खास्त
एमजीपी के दो विधायकों के अपनी पार्टी से अलग होकर सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उपमुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर को बुधवार को कैबिनेट से हटा दिया।
पणजी: एमजीपी के दो विधायकों के अपनी पार्टी से अलग होकर सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उपमुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर को बुधवार को कैबिनेट से हटा दिया। धवलीकर एमजीपी के एकमात्र विधायक थे, जो पार्टी से अलग नहीं हुए थे।
यह भी पढ़ें...गाजीपुर: सात लाख रूपये लेकर जा रहे युवक को मारी गोली, आरोपी रूपये लेकर फरार
सावंत ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के नाम संबोधित पत्र में धवलीकर को हटाए जाने की सूचना दी। सावंत ने 'पीटीआई भाषा' से कहा, मैंने सुदीन धवलीकर को कैबिनेट से हटा दिया है। रिक्त सीट को भरने का निर्णय शीघ्र लिया जाएगा।'
यह भी पढ़ें...हरदोई के सांसद अंशुल वर्मा सपा में शामिल, बीजेपी में टिकट कटने से थे नाराज
धवलीकर को परिवहन एवं लोक कल्याण मंत्रालय सौंपे गए थे जिनका कार्यभार अब स्वयं सावंत संभालेंगे। इस समय नई दिल्ली में मौजूद राज्यपाल सिन्हा ने अपना दौरा समय से पूर्व समाप्त कर दिया और वह धवलीकर का स्थान लेने वाले नए मंत्री को शपथ ग्रहण कराने के लिए बुधवार शाम को गोवा पहुंचेंगी।
यह भी पढ़ें...एरीजोना की महिला ने गोद लिए हुए बच्चों के साथ किया शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न
विधायक मनोहर अजगांवकर और दीपक पावस्कर ने गोवा विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष माइकल लोबो को पत्र दिया था जिसमें एमजीपी विधायक दल के भाजपा में विलय की बात कही गई थी। हालांकि एमजीपी के तीसरे विधायक सुदीन धवलीकर के इस पर हस्ताक्षर नहीं हैं।
भाषा