सोने ने लगायी छलांग, चांदी भी चमकी, ये है सर्राफा भाव

सोने चांदी की तेजी ने सर्राफा बाजार में मुस्कान बिखेर दी है।मजबूत वैश्विक रुख के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी रही।

Update:2019-07-24 19:12 IST

नई दिल्ली: सोने चांदी की तेजी ने सर्राफा बाजार में मुस्कान बिखेर दी है।मजबूत वैश्विक रुख के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी रही। जहां सोना 150 रुपए बढ़कर 35,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह

शुद्ध सोने और गिन्नी की ​कीमतों में भी इजाफा हुआ है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार , सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकाइयों की मांग बढ़ने से चांदी 350 रुपए उछलकर 42,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें .....जानिए कौन हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री जॉनसन, भारत से है खास रिश्ता

न्यूयॉर्क में सोना बढ़कर 1,425.40 डॉलर प्रति औंस

विश्लेषकों के मुताबिक , फारस की खाड़ी में चल रहे भू - राजनीतिक तनावों के चलते वैश्विक बाजारों में सोने के दाम में तेजी रही। उन्होंने कहा कि घरेलू आभूषण कारोबियों की निरंतर लिवाली से भी कीमती धातुओं को समर्थन मिला। वैश्विक स्तर पर , न्यूयॉर्क में सोना बढ़कर 1,425.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 16.58 डॉलर प्रति औंस पर रही।

यह भी पढ़ें .....मोदी सरकार ने आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए उठाया ये बड़ा कदम

दिल्ली सर्राफा बाजार में , 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश : 150-150 रुपए बढ़कर 35,870 रुपए तथा 35,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोने की आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए बढ़कर 27,500 रुपए प्रति इकाई पर पहुंच गई। वहीं , दूसरी ओर चांदी हाजिर 350 रुपए बढ़कर 42,300 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी 511 रुपए चढ़कर 41,546 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

Tags:    

Similar News