राशन की दुकानों को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा

Update:2018-02-07 14:44 IST

जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में बुधवार को विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस ने सरकार की ओर आवंटित की गई राशन की दुकानों को रद्द करने की मांग को लेकर हंगामा किया और सदन की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न किया।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेशनल कांफ्रेंस के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष जमा हो गए।

विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि राज्य उपभोक्ता मामले और जन वितरण (सीएपीडी) विभाग ने इन दुकानों को सत्तारूढ़ पार्टी के विश्वासपात्रों को आवंटित कर दिया है। सदस्यों ने साथ ही दुकानों के आवंटन को रद्द करने की मांग की।

ये भी देखें : कश्मीर में फायरिंग में युवक घायल, सेना के खिलाफ FIR

इससे पहले सीएपीडी मंत्री चौधरी जुल्फीकार अली ने कहा था कि इस संबंध में विधायकों के द्वारा दी गई सूची को उनके विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने स्वीकार नहीं किया, इस बयान के बाद नाराज होकर विपक्षी पार्टी ने सदन में प्रदर्शन किया।

इस पर नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंत्री से पूछा, "अगर आप आश्वस्त हैं कि दुकानों को पारदर्शी तरीके से आवंटित किया गया है, तो इस संबंध में दिए गए पहले के सारे आदेशों को निरस्त कर दीजिए।"

Tags:    

Similar News