शाह की सामने किया हाय-हाय, क्षत्रिय समाज के लोगों ने घेरा BJP दफ्तर

Update:2017-11-19 11:14 IST

गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। लेकिन इस सूची के जारी होते ही पार्टी में बवाल शुरू हो गया। इस सूची में बीजेपी के प्रवक्ता आईके जडेजा का टिकट कट गया जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी अॉफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की। भारी संख्या में बीजेपी समर्थक पार्टी मुख्यालय कमलम पहुंचे और बवाल काटा। इस दौरान क्षत्रिय समाज के लोगों ने पार्टी विरोधी नारों के साथ हाय-हाय तथा वंदे मातरम के नारे लगाते हुए पार्टी दफ्तर को घेर लिया।

बढवान सीट से आईके जडेजा को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। बस, उनके समर्थक भड़क गए। जानकार मानते ऐसा बीजेपी ने पाटीदारों को मनाने के लिए किया है। क्योंकि, पार्टी ने बढवान से पाटीदार नेता धनजी भाई को टिकट दिया है। इस वजह से क्षत्रिय समाज गुस्से में हैं। हालांकि, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनकी बातों को सुना जाएगा।

ये भी पढ़ें ...गुजरात चुनाव : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, पिटे मोहरे भी मैदान में

शाह 'डैमेज कंट्रोल' में जुटे

दूसरी तरफ, शनिवार को कोडिनार से विधायक जेटा सोलंकी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नवसारी के आदिवासी नेता भी टिकट नहीं मिलने से खासे नाराज हैं। वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने को तैयार हैं। इन नाराज नेताओं को मनाने के लिए अमित शाह को खुद मोर्चा संभालना पड़ा है। इसी काऱण शाह शुक्रवार देर रात से ही 'डैमेज कंट्रोल' में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें ...गुजरात चुनाव 2017: BJP की पहली लिस्ट जारी, रुपाणी लड़ेंगे राजकोट से

106 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

बता दें, कि गुजरात में दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के तहत बीजेपी ने शुक्रवार को 70 और शनिवार को 36 उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी अब तक 106 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।

ये भी पढ़ें ...पाटीदार समाज की रैली से पहले हार्दिक के 2 साथियों ने थामा बीजेपी का दामन

अनुसूचित जाति-जनजाति पर भी नजर

182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होने हैं। अब तक घोषित उम्मीदवारों में जिन लोगों को टिकट दिए गए हैं उनमें एक मंत्री सहित 13 वर्तमान विधायक हैं। लिस्ट में 12 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति और दो उम्मीदवार अनुसूचित जाति के हैं। जबकि, दूसरी सूची में दो पटेल उम्मीदवार हैं। इनके अलावा 10 अन्य वर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है।

Tags:    

Similar News