गुलाम नबी आजाद ने किया BJP पर वार, बोले- सिर्फ टीवी में हीरो दिखती है मोदी सरकार

एनडीए सरकार सिर्फ टीवी में हीरो दिखती है, असल में जीरों है। कुछ ऐसा ही कहना है गुलाम नबी आजाद का। दरअसल आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक थी जिसमें राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद रहे। बै

Update:2017-06-06 14:24 IST

नई दिल्ली:-कांग्रेस कार्यसमिति की मंगलवार को हुई बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार सिर्फ टीवी में हीरो दिखती है, असल में वह जीरों है। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हुई।

क्या बोले गुलाम नबी आजाद?

-गुलाम नबी आजाद ने महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आई थी, जबकि असलियत यह है कि महिलाएं अभी भी सुरक्षित नहीं है।

-यह सरकार नारों की सरकार है, जो सिर्फ जुमलेबाजी करती है।

बैठक का एजेंडा

- सूत्रों का कहना है कि बैठक में देश के मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा हुई।

- मीटिंग में गोहत्या, यूपी में हालिया जातीय हिंसा, केंद्र सरकार की कार्यशैली, अर्थव्यवस्था और कश्मीर समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

सरकार के तीन साल फ्लॉप - आजाद

-आजाद ने कहा कि एनडीए सरकार के 3 साल पूरे हो गए हैं।

- यह सरकार कितना भी खुशी मनाए या फिर 24 घंटे के लिए टेलिविजन पर विज्ञापन करे लेकिन यह सरकार विफल रही है।

- आजाद ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हुई है।

- इस सरकार के कार्यकाल में दलित, महिलाएं और अल्पसंख्यक समेत मीडिया भी डर का शिकार हो रही है।

- पिछले 3 साल से कई लोग दब कर जी रहे हैं, पिछले 24 घंटों में हमने इसका नंगानाच देख रहे हैं।

- आजाद बोले कि हजारों करोड़ का लोन लेकर एक व्यक्ति क्रिकेट मैच देख रहा है और यहां पर मीडिया को दबाया जा रहा है।

आजाद ने ISRO को दी बधाई

- बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस की ओर से इसरो को बधाई दी गई, पिछले 60 साल में जो भी इसरो ने काम किया है वह बधाई के पात्र है।

-कांग्रेस सरकार ने जो सपना देखा था वह पूरा होता दिख रहा है।

Similar News