H3N2 Virus: H3N2 की दहशत के बीच कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, केंद्र सरकार ने राज्यों के दिये ये निर्देश

H3N2 Virus: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में क्रमिक हो रही वृद्धि चिंताजनक है, जिस पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन पर फोकस करने की आवश्यकता पर जोर दिया।;

Written By :  Hariom Dwivedi
Update:2023-03-11 18:56 IST

फाइल फोटो

H3N2 Virus: देश में मौसमी इंफ्लुएंजा एच3एन2 (H3N2) का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि एच3एन2 के मामलों में बढ़ोत्तरी के साथ ही कुछ राज्यों में कोविड-19 की पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य महकमा इसे लेकर अलर्ट है। केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को इस दिशा में एहतियात बरतने की एडवाइजरी जारी कर दी गई है। शनिवार को केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि विभिन्न प्रयोगशालाओं में किये जा रहे सैंम्पल्स में इंफ्लुएंजा H3N2 की प्रबलता चिंता का विषय है। इस वायरस से छोटे बच्चे, बुजुर्ग और सह-रुग्णता से पीड़ित लोग विशेष रूप कमजोर लोगों को अधिक जोखिम हैं। कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या ने आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की परेशानी भी बढ़ा दी है।

कोरोना पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोत्तरी चिंता का विषय

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को जारी एक पत्र में कहा है कि पिछले कुछ महीनों में कोविड-19 प्रक्षेपवक्र में काफी कमी आई है। कुछ राज्यों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में क्रमिक हो रही वृद्धि चिंताजनक है, जिस पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। हम सभी को सतर्क रहना है। इस दौरान उन्होंने टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन पर फोकस करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

राज्यों की रिपोर्ट में आया सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कुछ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में इंफ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) या गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (आईएलआई) के बढ़ते रुझान के चलते संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के साथ वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी। रिपोर्ट में सामने आया है कि देशभर में आईएलआई, एसएआरआई की बढ़ती प्रवृत्ति देखी जा रही है।

बढ़ रहे कोरोना केस

कोरोना के केस ज्यादा नहीं है, लेकिन सक्रिय मामलों में तेजी से हो रहा इजाफा चिंता का सबब बन सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 हफ्तों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को भारत में 440 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3294 हो गई है।

यह भी पढ़ें: सावधान! H3N2 वायरस से बच कर रहें, गंभीर बीमारी पैदा कर रहा

Tags:    

Similar News