हार्दिक, राहुल के 'दोस्त' बनने को तैयार, कहा- कांग्रेस ने ऑफर दिया, तो जाऊंगा
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में 22 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी को उखाड़ फेंकने का सपना देख रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस में शामिल होने की शर्त का खुलासा। गौरतलब है, कि हार्दिक पहले ही बीजेपी को पछाड़ने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं।
खबरिया चैनल की मानें, तो हार्दिक पटेल ने उम्मीद जताई कि वे राहुल गांधी के 'दोस्त' बन सकते हैं। राहुल की तारीफ में हार्दिक पटेल ने कहा, कि 'राहुल में काफी सुधार हुआ है। लोग उन्हें सुन रहे हैं।' हार्दिक पटेल ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताते हुए कहा, कि 'अगर कांग्रेस की तरफ से उन्हें अच्छा ऑफर दिया गया, तो वे पार्टी में शामिल हो जाएंगे।'
वही करेंगे जो पाटीदार चाहेंगे
हार्दिक पटेल ने स्पष्ट किया, कि 'वे वही काम करेंगे, जो पाटीदार लोग चाहेंगे। अगर, पाटीदार समुदाय चाहता है कि उन्हें कांग्रेस में शामिल होना चाहिए, तो मैं हो जाऊंगा।'
बीजेपी के दबाव में गए सहयोगी
बता दें, कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के ठीक पहले हार्दिक के कई साथी उनका साथ छोड़ चुके हैं। उनके साथियों के उनसे (हार्दिक) अलग होने के सवाल पर आरोप लगाया, कि बीजेपी के दबाव में उनके सहयोगियों ने साथ छोड़ दिया। लेकिन इससे उनकी रैली में आने वाले लोगों की संख्या पर कोई असर नहीं पड़ा।