जम्मू - कश्मीर में मुठभेड़ में हरकत उल मुजाहिदीन का आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को हरकत उल मुजाहिदीन (एचयूएम) का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Update:2019-05-10 17:59 IST
फ़ाइल फोटो

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को हरकत उल मुजाहिदीन (एचयूएम) का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता खुफिया जानकारी थी, जिसके आधार पर सुरक्षा बलों ने जिले के हरपोरा इलाका स्थित रामनगरी की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘छिपे हुए आतंकवादियों ने अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर गोली चलायी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।’’

ये भी पढ़ें...जब आतंकवादी मारे जा रहे थे, शाही परिवार आंसू बहा रहा था: योगी आदित्यनाथ

उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी को मार गिराया गया। उसकी पहचान इशफाक अहमद सोफी उर्फ उमर के तौर पर की गयी है जो बारामूला जिले के सोपोर इलाके में मॉडल टाउन-बी का रहने वाला था।

उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आतंकवादी अपराध को लेकर इशफाक का लंबा रिकॉर्ड रहा है और वह पहले भी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एचयूएम से जुड़ा था।

वह और उसके अन्य आतंकवादी साथी सफा कदल सीआरपीएफ के बंकर और पुलिस थाना खानयार में ग्रेनेड हमला सहित कई आतंकवादी अपराधों में लिप्त रहे हैं।’’

इशफाक को इससे पहले गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया। इशफाक 2018 में एक बार फिर आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोलाबारूद समेत अपराध से संबंधित काफी संदिग्ध सामग्री जब्त की गयी।

भाषा

ये भी पढ़ें...जानिए! मसूद के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित होने के लिए योगी ने किसको श्रेय दिया

Tags:    

Similar News