केंद्र सरकार ने IPS संजय सिंघल को दी बड़ी जिम्मेदारी, BSF में स्पेशल DG बनाया गया
IPS Sanjay Singhal : केंद्र सरकार ने IPS संजय सिंघल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उन्हें BSF में स्पेशल DG बनाया गया है।;
IPS Sanjay Singhal : केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अफसर एवं यूपी के एडीजी स्थापना को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सरकार ने उन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) में स्पेशल DG बनाया है। वह बीते काफी दिनों से एडीजी स्थापना के पद पर बने हुए थे।
आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल को बीएसएफ के वेतन मैट्रिक्स के लेवल-16 में तैनात किया गया है। वह पदभार ग्रहण करने की तिथि से 31 दिसंबर 2028 यानी सेवानिवृत्ति तक या अगले आदेश तक सीमा सुरक्षा बल के विशेष महानिदेशक के रूप में बने रहेंगे। बता दें कि 1993 बैच के आईपीएस अफसर संजय सिंघल मूलरूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं। वह 2020 से उत्तर प्रदेश में एडीजी स्थापना के पद पर बने हुए थे। उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ का काफी भरोसेमंद पुलिस अफसर माना जाता है।
वह एडीजी रेलवे के पद को भी संभाल चुके हैं। वह लखनऊ के पुलिस कमिश्नर का चार्ज भी संभाल चुके हैं। उन्हें बेहद सख्त अफसर माना है, उनकी छवि साफ-सुथरी है। उन्होंने पुलिस महकमे में ट्रांसफर पोस्टिंग में जुगाड़ की प्रथा को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है।