Jama Masjid Survey: ज्ञानवापी, मथुरा के बाद अब दिल्ली की जामा मस्जिद पर दावा, हिन्दू महासभा ने PM मोदी से लगाई गुहार
Jama Masjid: दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के भीतर से हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां निकालने को लेकर हिन्दू महासभा ने आवाज़ बुलंद की है।;
Jama Masjid: भारत में बीते कुछ समय से जारी विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद में अब हिन्दू महासभा(Hindu Mahasabha) द्वारा एक और मस्जिद का नाम शामिल किया गया है।
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque), मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Idgah Mosque) के बाद अब दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के भीतर से हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां निकालने को लेकर हिन्दू महासभा ने आवाज़ बुलंद की है। हिन्दू महासभा(Hindu Mahasabha) ने इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए मामले में मदद की मांग की है।