जज्बे को सलाम: घुटनों तक भरे पानी में भी SO ने फहराया तिरंगा

Update: 2017-08-16 06:37 GMT

बहराइच: कल पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। लेकिन बौंडी थाने में जिस तरह मनाया गया, वह वाकई काबिले तारीफ है। थाने में घुटनों तक पानी भरा रहा बावजूद थाने के थानेदार ने अपने सिपाहियों के साथ ध्वजारोहण कर 71वा स्वतंत्रता दिवस मनाया। एसओ के इस कार्य से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बौंडी थाना बाढ़ इलाके में आता है। यहां पर हर साल घाघरा नदी अपना विकराल रूप दिखाती है। इस बार भी घाघरा नदी उफनाई हुई है। आलम ये है कि घरों के साथ-साथ थाने में भी पानी भर आया है। बौंडी थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने फोन पर बताया कि सोमवार की रात थाने में पानी आने लगा था। जिसके चलते हमने सभी महत्वपूर्ण चीजें कल ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिए थे।

क्या कहना था एसओ का

उन्होंने कहा कि 71वां स्वतंत्रता दिवस है। तो हमने सोचा जब हर जगह तिरंगा फहराया जा रहा है तो हमारे थाने पर भी होना चाहिए। फिर हमने तय किया कि पानी चाहे कितना भी न भरा हो, लेकिन तिरंगा थाने पर ही फहरेगा। हम अपने 18 सिपाही व 6 महिला सिपाही के साथ पानी में घुस कर झंडारोहण किया।

Tags:    

Similar News