टेंशन नहीं लेने का, ऐसे पता चलेगी 16 जून से रोज बदलने वाली पेट्रोल-डीजल की कीमतें
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल वितरण कंपनियां 16 जून से रोज पेट्रोल और डीजल के दामों का रिवीजन करेंगी। आप इस तरह रोज बदलने वाले रेट्स का पता लगा सकते हैं।
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सरकारी तेल कंपनियां 16 जून से हर दिन बदलाव करेंगी। इससे पहले इस योजना को देशभर में 1 मई से पांच शहरों में पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल वितरण कंपनियों द्वारा देशभर में दैनिक आधार पर पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों की समीक्षा के फैसले के बाद इसकी कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल ने 'Fuel@IOC' ऐप जारी किया है।
इसके साथ ही, ग्राहक 'RSP
भारत पेट्रोलियम
भारत पेट्रोलियम ने मोबाइल ऐप SmartDrive जारी किया है। आप भारत पेट्रोलियम की वेबसाइट (www.bharatpetroleum.in) पर पंप लोकेटर लिंक पर जाकर रेट पता लगा सकते हैं। एसएमएस सर्विस के लिए आपको 'RSP
हिंदुस्तान पेट्रोलियम
हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने मोबाइल ऐप My HPCL की सुविधा दी है। आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम की वेबसाइट (www.hindustanpetroleum.com) पर पंप लोकेटर लिंक पर रेट पता लगा सकते हैं। वहीँ एसएमएस सर्विस के लिए 'RSP
तेल कंपनियां हर 15 दिन में करती है समीक्षा
बता दें, कि पांच शहरों के अलावा पूरे देश में मौजूदा समय में तेल कंपनियां डीजल और पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा हर 15 दिन में करती है। इन कीमतों की समीक्षा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर की जाती है। पेट्रोल पंपों के ऑटोमेशन और वॉट्सऐप जैसे ऐप आने से अब कंपनियों के लिए डीलरों तक तेल की कीमतों की जानकारी पहुंचाना आसान हो गया है। इसीलिए उन्होंने रोज कीमतों की समीक्षा का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें ... 16 जून से रोजाना तय होंगी तेल की कीमतें, हर दिन देना होगा नया दाम