वायुसेना प्रमुख की चेतावनी: चीन के खिलाफ सेना तैयार, शहादत नहीं जाएंगी बेकार

वायुसेना के एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया शनिवार को हैदराबाद स्थित एकेडमी फॉर कम्पाइनड में पासिंग आउट परेड में शामिल होने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने LAC पर चीनी सैनिकों से झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी।

Update:2020-06-20 11:39 IST

नई दिल्ली: भारत- चीन विवाद के बाद भारतीय सेनाएं एक्टिव हो गयी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही एलान किया था कि देश की सुक्षा के लिए जल-तल और वायु सेना जरूरत पड़ने पर कोई भी कार्रवाई कर सकती है। इसी बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने चीन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि देश की सम्प्रभुता की रक्षा के लिए और दुश्मनों को जवाब देने के लिए सेना तैयार भी है और तैनात भी है।

हैदरबाद में वायु सेना अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड

Full View

दरअसल, वायुसेना के एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया शनिवार को हैदराबाद स्थित एकेडमी फॉर कम्पाइनड में पासिंग आउट परेड में शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होंने पासिंग आउट परेड के दौरान वायुसेना के जवानों को संबोधित किया। सबसे पहले उन्होंने LAC पर चीनी सैनिकों से झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी।

पासिंग आउट परेड से पहले शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

वहीं परेड के बाद वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे।

ये भी पढ़ेंः सीमा विवाद पर चीन की सबसे बड़ी चाल: झड़प की बताई वजह, लगाया ये आरोप

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने दी चीन को चेतावनी

उन्होंने कहा, LAC पर हर हालात को संभालने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि भारत शांति से सभी मुद्दों को सुलझाना चाहता है लेकिन हमारी सेना किसी भी आक्रमकता का जवाब देने के लिए भी तैयार है। एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने जानकारी दी कि भारतीय सशस्त्र बल हर समय तैयार और सतर्क रहते हैं। लद्दाख में LAC से आने वाली छोटी सी सूचना पर भी हालात काबू करने के लिए जवान तैयार हैं।

एयरचीफ मार्शल ने वायुसेना की तैयारियों का लिया जायजा

बता दें कि सीमा तनाव को देखते हुए एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया वायुसेना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दौरे कर रहे हैं। दो दिनों में उन्होंने लेह और श्रीनगर के दौरे किये। इस दौरान उन्होंने तैयारियों के संबंध में पूरी जानकारी ली।

ये भी पढ़ेंः अलर्ट पर भारतीय नौसेना: द्वीप समूह पर लगी कड़ी फोर्स, चीन हमले की फिराक में

एयर फोर्स को मिले 123 जवान

बहरहाल आज आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के साथ भारतीय एयर फोर्स को 123 जाबांज मिले हैं, जिनमें 19 महिला अफसर शामिल हैं। हैदराबाद अकादमी से इस बार तट रक्षक बल, नौसेना और वियतनामी सेना के जनावों ने ग्रेजुएशन किया। वियतनाम एयरफोर्स के दो जवान यहां से पास हुए।

एयर चीफ मार्शल ने पासिंग आउट परेड को सलामी दी। वहीं कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर, इतिहास में पहली बार किसी पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के माता-पिता, अभिभावक शामिल नहीं हो पाए हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News