अरुणाचल के इस चुनाव में करोड़पतियों पर भारी पड़े कंगाल, जाने कैसे?

एडीआर और अरुणाचल प्रदेश इलेक्शन वाच के एक सर्वे के अनुसार अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव में डाले गए वोटों से औसतन 52.91 फीसद वोट से प्रत्याशियों की जीत हुई।

Update:2019-08-29 22:04 IST

लखनऊ डेस्क: एडीआर और अरुणाचल प्रदेश इलेक्शन वाच के एक सर्वे के अनुसार अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव में डाले गए वोटों से औसतन 52.91 फीसद वोट से प्रत्याशियों की जीत हुई।

कुल प्रत्याशियों में 38 यानी 66.66 फीसद प्रत्याशी 50 फीसद या उससे अधिक मत पाकर विजयी हुए। 19 (33.33%) प्रत्याशी 50 फीसद से कम मतों के अंतर से अपनी विधानसभा सीट जीते।

पढ़ें...

कांग्रेस ने नबाम तुकी को अरुणाचल प्रदेश में पीसीसी अध्यक्ष नियुक्ति किया

अरुणाचल प्रदेश में लगे 5.5 की तीव्रता के भूकंप के झटके

एडीआर का यह सर्वेक्षण:

एडीआर ने यह सर्वेक्षण अरुणाचल प्रदेश की 60 में से 57 सीटों पर किया।

तीन सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। राज्य में 6 लाख 20 हजार 425 कुल वोटों में 5,822 (0.94%) ने नोटा का बटन दबाया।

भाजपा के 38 प्रत्याशियों में से सात(18.42%) 50 फीसद से कम मतों से जीते।

इसके अलावा जेडीयू के सात विजयी प्रत्याशियों में से तीन (42.85%), एनपीपी के पांच विजयी प्रत्याशियों में तीन(60%), इंडियन नेशनल कांग्रेस के चार विजयी प्रत्याशियों में तीन(75%) और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल तथा निर्दल प्रत्याशी 50 फीसद से कम मतों से जीते।

दस विजेताओं में से तीन (30%) जिनका आपराधिक इतिहास था 50 फीसद से अधिक मतों के अंतर से जीते। 53 करोड़पति विजेताओं में से 36(67.92%) 50 फीसद से अधिक मतों से जीते।

चार विजेताओं का वोट प्रतिशत सौ से कम रहा। तीन विजेताओं का जीत का अंतर 55 फीसद से अधिक रहा।

पढ़ें...

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप के हलके झटके

आपराधिक मामलों के साथ विजयी प्रत्याशियों की जीत का अंतर:

आपराधिक छवि के दस में से आठ प्रत्याशियों ने साफ छवि के प्रत्याशी को हराया।

आठ जीते प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी की जीत का अंतर 30 फीसद रहा।

इनमें भाजपा के ओजिंग तासिंग का जीत का अंतर 35.86 रहा। दस प्रत्याशी आपराधिक छवि के प्रत्याशी को हरा कर जीते।

इनमें से दो 50 फीसद से अधिक मतों के अंतर से जीते।

राज्य में 53 करोड़पति विजेताओं में आठ गैर करोड़पति को हराकर जीते।

इनमें से तीन 20 फीसद के अंतर से जीते। इनमें भाजपा के देनवांग वांगसू 41.64 फीसद मतों के अंतर से जीते।

चार गैर करोड़पति प्रत्याशियों ने करोड़पतियों को हराया जिसमें दो 50 फीसद से अधिक मतों के अंतर से जीते।

पढ़ें...

अरुणाचल प्रदेश: उग्रवादियों का NPP नेता के परिवार पर हमला, विधायक समेत 11 की मौत

कुल 57 प्रत्याशियों मे तीन महिलाएं जीतीं। इनमें लेकांग विधानसभा सीट से भाजपा की जुम्मम इते डेवरी ने 56.21 फीसद सबसे ज्यादा मत पाए और उनकी जीत का अंतर 34.28 फीसद रहा।

दोबारा जीतने वाले 32 प्रत्याशियों में 21 (65.62%) प्रत्याशी 50 फीसद से अधिक मतों के अंतर से जीते। दोबारा निर्वाचित होने वालों में नौ का जीत का अंतर पांच फीसद से कम रहा।

जबकि केवल पांच 40 फीसद मतों के अंतर से जीते।

Tags:    

Similar News