जनार्दन रेड्डी के ऑफिस पर इनकम टैक्स का छापा, बेटी की शादी से रहे थे सुर्खियों में
बेंगलुरु: बेटी की शादी में शाही खर्च को लेकर चर्चा में आए 'माइनिंग किंग' और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी के बेल्लारी स्थित ऑफिस में सोमवार को आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। छापा मारने पहुंचे अधिकारी यहां दस्तावेज खंगालने में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें ...आम आदमी नोट के लिए परेशान, इस शादी पर खर्च किए जा रहे 100 करोड़ रुपए
-गौरतलब है कि जनार्दन रेड्डी ने 16 नवंबर को अपनी बेटी की भव्य तरीके से शादी की थी।
-शादी से पहले ही ये विवादों में आ गई थी।
-खबरों में यह सामने आया था कि इस शादी में करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं।
-शादी के कार्ड से लेकर पंडाल तक और मेहमानों के खाने के लिए सोने-चांदी के बर्तनों से लेकर पंडाल तक पर पानी की तरह पैसे बहाए गए थे।
-नोटबंदी के बीच इस तरह की भव्य शादी के खबरों में आने से आयकर विभाग ने इस पर अपनी नजर बनाए रखी थी।