दिल्ली में थमा कोरोना, JK में टूटा रिकॉर्ड, भारत में 11 लाख से ज्यादा बीमार

कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। दुनियाभर में इसका कहर जारी है। वहीं भारत में कोरोना की स्थिति भयावर हैं। रोजाना कोरोना के बढ़ते मामले संकेत दे रहे हैं कि भारत जल्द तीसरे स्टेज तक पहुँच जाएगा।;

Update:2020-07-21 11:00 IST

लखनऊ: कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। दुनियाभर में इसका कहर जारी है। वहीं भारत में कोरोना की स्थिति भयावर हैं। रोजाना कोरोना के बढ़ते मामले इस बात के संकेत दे रहे हैं कि भारत जल्द तीसरे स्टेज तक पहुँच जाएगा। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी हैं।

भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा:

देश में पिछले 24 घंटे में देश में 40,425 नए मामले सामने आए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,55,191 हो गई है। जिनमें से 4,02,529 एक्टिव केस हैं। वहीं 7,24,578 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस Updates

दिल्ली में कोरोना थमा

27 मई के बाद पहली बार दिल्ली में 1 हजार से कम कोरोना के मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 954 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। दिल्ली में कुल पॉजिटिव मामले 1,23,447 हो गए हैं। सोमवार को 1784 मरीज रिकवर हुए हैं। अब तक 1,04,918 लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक 84 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- रूस के बाद अब इस बड़े मुल्क को कोरोना वैक्सीन बनाने में मिली सफलता, नतीजे शानदार


कोरोना पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज

कोरोना संकट को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर मोदी सरकार पर तंज कसा है।




जम्मू-कश्मीर में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस

जम्मू-कश्मीर में एक दिन में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मरीज मिलने का नया रिकॉर्ड बना है। सोमवार को 751 नए केस आने के साथ ही राज्य में अब तक 14,650 कोरोना केस आ चुके हैं। 751 में 51 सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं। साथ ही 238 केस जम्मू क्षेत्र से आए तो शेष 513 मामले कश्मीर क्षेत्र से दर्ज किए गए।

ये भी पढ़ेंः आई बड़ी आफत: तबाही की तरफ ये राज्य, मंडरा रहा खतरा ही खतरा


हज यात्रा की 29 जुलाई से शुरुआत

कोरोना संकट के बीच हज पर जाने वाले हाजियों को राहत मिली है। सऊदी सरकार ने 29 जुलाई से हज यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि लगभग 1,000 श्रद्धालुओं को हज पर जाने की अनुमति दी जाएगी।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News