2018 में भारतीय विज्ञापन बाज़ार गर्म, 12.5 फीसद बढ़ने की उम्मीद
नए साल की शुरुआत होते ही देश की प्रमुख मीडिया एजेंसी ने विज्ञापन खर्च से सम्बंधित अपना ताज़ा अनुमान शुक्रवार को ज़ारी किया. डेंटसू एजिस ने अपनी रिपोर्ट में इस साल विज्ञापन खर्च में 12.5 प्रतिशत इजाफा की घोषणा की. मीडिया एजेंसी की ज़ारी रिपोर्ट
नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत होते ही देश की प्रमुख मीडिया एजेंसी ने विज्ञापन खर्च से सम्बंधित अपना ताज़ा अनुमान शुक्रवार को ज़ारी किया। डेंटसू एजिस ने अपनी रिपोर्ट में इस साल विज्ञापन खर्च में 12.5 प्रतिशत इजाफा की घोषणा की। मीडिया एजेंसी की ज़ारी रिपोर्ट के अनुसार यह आंकड़ा पूर्वानुमान किये गए आंकड़ों में सुधार है, जब एजेंसी ने कहा था कि विज्ञापन व्यय 12.2 प्रतिशत बढ़ेगा।
मोबाइल विज्ञापन में देखी गयी 43.6 प्रतिशत वृद्धि
एजेंसी के अध्यक्ष कार्तिक अय्यर के मुताबिक सबसे ज्यादा विज्ञापन खर्च वृद्धि की उम्मीद मोबाइल कंपनियों के क्षेत्र में है। मोबाइल विज्ञापन खर्च में 43.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ डिजिटल मीडिया पर खर्च में 30 प्रतिशत के इजाफे का अनुमान है, जो कि कुल डिजिटल खर्च का 47 प्रतिशत होगा। साथ ही अय्यर ने ये भी कहा कि भारतीय विज्ञापन बाजार की 2019 में 12.5 फीसदी विकास दर बने रहे की उम्मीद है।
इसके अलावा अय्यर ने विकास की एक प्रमुख चालक सरकार की राजकोषीय नीतियों को बताया , जो खपत के साथ-साथ ग्रामीण और मध्यम आय समूहों को समर्थन दे सकेंगी. कम लागत पर उच्च गति वाले नेटवर्क की उपलब्धता में सुधार के साथ डिजिटल मीडिया का विकास होगा।
आपको बता दें डेंट्सु एजिस नेटवर्क लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय मीडिया और डिजिटल विपणन संचार कंपनी है, जिसका मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंगडम में है। यह एजेंसी ग्राहकों से डिजिटल मीडिया के द्वारा अपने कस्टमर से मज़बूत सम्बन्ध बनाती है।