Ajit Doval ने ब्रिटेन के NSA टिम बैरो के सामने उठाया खालिस्तान समर्थकों का मुद्दा, कहा- जल्द करें सख्त कार्रवाई
Ajit Doval On Khalistan : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष के सामने खालिस्तान समर्थकों का मुद्दा उठाया। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की।
Ajit Doval On Khalistan : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (NSA Ajit Doval) ने ब्रिटेन के एनएसए से शुक्रवार (07 जुलाई) को द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान दोनों देशों के NSA ने खालिस्तान समर्थकों (khalistan supporters) का मुद्दा उठाया। अजीत डोभाल ने अपने समकक्ष को ये भी बताया कि, खालिस्तान समर्थक किस प्रकार ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission in UK) के अधिकारियों को धमका रहे हैं। इस मसले पर डोभाल ने ब्रिटेन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
Also Read
गौरतलब है कि, ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टिम बैरो (Tim Barrow, NSA UK) भारत दौरे पर हैं। शुक्रवार को टिम बैरो की मुलाकात अपने समकक्ष यानी अजित डोभाल से हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो NSA डोभाल ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को धमकाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने चरमपंथी तत्वों के खिलाफ सार्वजनिक कार्रवाई की मांग की। दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने आतंकवाद (Terrorism), आतंकी वित्तपोषण (Terrorist Financing), उग्रवाद (Extremism) और कट्टरपंथ का मुकाबला (Combating Extremism) जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
8 जुलाई को खालिस्तानी फिर करेंगे प्रदर्शन
ध्यान देने वाली बात है कि, ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों (Khalistan Supporters in UK) के खिलाफ भारत ऐसे समय कार्रवाई की मांग कर रहा है जब उनकी तरफ से 8 जुलाई को एक प्रदर्शन बुलाया गया है। खालिस्तानी एक बार फिर भारत के खिलाफ प्रदर्शन का मन बना चुके हैं, इस बीच दोनों NSA के बीच ये अहम मुलाकात है।
खांडा की मौत से खालिस्तानी आंदोलन को झटका