भारत ने J&K के परिसीमन पर प्रस्ताव पास करने पर पाकिस्तान को फटकारा, कहा- ये हमारा आंतरिक मामला

भारत ने जम्मू-कश्मीर के परिसीमन (Delimitation of Jammu and Kashmir) पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की संसद (Parliament Of Pakistan) में पास हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

Written By :  aman
Update: 2022-05-17 09:42 GMT

फाइल फोटो 

भारत ने जम्मू-कश्मीर के परिसीमन (Delimitation of Jammu and Kashmir) पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की संसद (Parliament Of Pakistan) में पास हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया। भारत ने जम्मू-कश्मीर के संबंध में पाकिस्तान द्वारा उठाए जा रहे इस तरह के पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उसे फटकार भी लगाई है। भारती के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, यह भारत का आंतरिक मामला है। पाकिस्तान को इसमें हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है।

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में साफ-साफ कहा गया है कि, 'हम जम्मू-कश्मीर के परिसीमन पर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद) में पास प्रस्ताव को स्वीकार न करते हुए खारिज करते हैं।' भारत ने कहा, पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से और भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का पाकिस्तान का कोई हक नहीं है।' 

पाक अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान दे 

भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि, 'जम्मू-कश्मीर का मामला हो या लद्दाख का। ये भारत का आंतरिक मसला है। दुख की बात है, कि पाकिस्तान सरकार अपने देश को सुव्यवस्थित करने की बजाय भारत के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी करने में व्यस्त रहते हैं।'

उनका ध्यान भारत के आंतरिक मसलों पर

मंत्रालय ने आगे कहा, कि 'पाकिस्तान से लगातार कहा जाता है, कि वो बॉर्डर पार आतंकवाद को रोके। आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाए। मगर, उनका ध्यान भारत के आंतरिक मसलों में हस्तक्षेप की रहती है।'

..जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 90 सीटें हो जाएंगी

बता दें कि, परिसीमन आयोग ने 25 अप्रैल 2022 को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। परिसीमन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर में सात विधानसभा सीटें बढ़ाने का सुझाव दिया है। अगर ऐसा होता है तो जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 सीटें हो जाएंगी।

दूसरी तरफ, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस परिसीमन रिपोर्ट पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे खारिज किया। जिसके बाद, पाकिस्तान की जनरल असेंबली में भी इसके खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया था।

Tags:    

Similar News